Rahul priyanka gandhi ने शनिवार को कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं
नई दिल्ली:LNN:Rahul priyanka gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे को अभी पूरा एक दिन भी नहीं बीता है कि कांग्रेस ने फिर चीनी कब्जे वाली बात दोहरानी शुरू कर दी है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों का दावा.
यह भी पढ़ें:PM Leh visit से बौखला गया चीन
लद्दाख में चीन ने भारत की जमीन कब्जाई है और सरकार इस बात तो नहीं मान रही.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं,
जिसमें लद्दाख के कुछ लोग चीनी कब्जे की बात कह रहे हैं.
हालांकि, राहुल ने शुक्रवार को भी ऐसा वीडियो शेयर किया था.
लेकिन उसमें से 5 लोगों का कांग्रेस पार्टी से कनेक्शन था.
Rahul priyanka gandhi ने शनिवार को कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं
और सरकार को उनकी सुननी चाहिए क्योंकि अगर उनकी बात को नजरअंदाज किया गया,
तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया,
‘देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
वे आगाह कर रहे हैं. उनकी बात की उपेक्षा करने की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
राहुल ने कहा, ‘कृपया, भारत की खातिर उन्हें सुनिए.’दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा कि अपनी मातृभूमि से प्यार करने वाले लद्दाख के अनगिनत निवासी,
कह रहे हैं कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है.
आशा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सरकार लद्दाख के लोगों के साथ,
पूरे हिंदुस्तान की भावना सुनेगी और ऐक्ट करेगी.