Vikash Dubey का करीबी बोला ‘पुलिस वालों को मारने का अफसोस’

0
250
Vikash Dubey

Vikash Dubey कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर अभी तक फरार है.फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने विकास दुबे के दो साथियों को दबोचा.

लखनऊ:LNN:Vikash Dubey के करीबी प्रभात ने कहा ‘मुझे पुलिस वालों को मारने का अफसोस है’.

कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे अभी तक फरार है.

पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर उसके साथियों को दबोचा है.

इसमें फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने विकास के दो साथियों को गिरफ्तार किया है.

Vikash Dubey के करीबी प्रभात ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि घटना वाली रात में वह विकास के घर पर था और उसने भी फायरिंग की थी.

साथ ही उसने कहा, ‘मुझे पुलिस वालों को मारने का अफसोस है’.

फरीदाबाद पुलिस बुधवार को विकास का दायां हाथ कहे जाने वाले प्रभात को कोर्ट को पेश करने जा रही थी.

यह भी पढ़ें:ICMR ने दी कोरोना वैक्सीन बनाए जाने के विवाद पर सफाई

इसी दौरान एक चैनल से बातचीत में प्रभात ने पुलिस वालों पर फायरिंग की बात स्वीकारी है.

साथ ही उसने बताया कि वह झींझर, औरया होते हुए फरीदाबाद आया और कई दिन से यहां रूका था.

विकास के फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की, हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी,

कि दुबे फरीदाबाद के बड़खल चौक स्थित एक होटल में छिपा है.

यह भी पढ़ें:Haryana में प्राइवेट जॉब्स में 75% क्षेत्रीय लोगों की भर्ती का रास्ता साफ

उन्होंने बताया कि इसी आधार पर फरीदाबाद की अपराधा शाखा के दल ने होटल में छापेमारी की.

आसपास के लोगों का कहना है कि मौके पर गोली भी चली है लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस टीम ने होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ली,

लेकिन विकास दुबे वहां नहीं मिला.

बताया जा रहा है कि दुबे गेस्ट हाउस में छापेमारी से पहले ही चुपचाप पैदल ही वहां से निकल गया.

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से ही इसकी सच्चाई सामने आएगी कि दुबे वास्तव में वहां था भी या नहीं.

हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में गमछा लपेटे एक व्यक्ति दिख रहा है जो दुबे जैसा ही लग रहा है.

उसने नीले रंग का मास्क पहना हुआ है और इसी रंग की जींस और गुलाबी टीशर्ट पहने है.

चर्चा है कि विकास दुबे फरीदाबाद में 2-3 दिन रुका था

और वह होटल के अलावा नहर पार की न्यू इंदिरा कॉलोनी में अपने कुछ दूर के रिश्तेदारों के यहां भी ठहरा था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here