jitin prasada ने ट्वीट कर पार्टी के प्रति किए कामों के लिए सचिन पायलट की प्रशंसा की
प्रसाद ने कहा- सचिन पायलट ने समर्पण से किया काम, उम्मीद करता हूं सब जल्द ठीक हो
राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस पार्टी में दिखाई दे रहे हैं दो गुट
लखनऊ/जयपुर:LNN:jitin prasada पूर्व केंद्रीय मंत्री का साथ राजस्थान के सियासी संकट के बीच प्रदेश अध्यक्ष और डेप्युटी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट को मिला है.
जितिन प्रसाद ने सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के पदों और सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद उनका समर्थन किया है.
jitin prasada ने जिस अंदाज में पायलट का साथ दिया है, उससे ये अटकलें लगने लगी हैं कि वो भी पायलट के अंदाज में ही कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं।
सचिन पायलट को डेप्युटी सीएम पद और पार्टी रैंक्स से हटाए जाने के बाद जितिन प्रसाद ने ट्वीट में लिखा है,
‘सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले शख्स नहीं, बल्कि मेरे दोस्त भी हैं.
कोई इस बात को नहीं नकार सकता कि इन दिनों उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है.
यह भी पढ़ें:VikasDubey Encounter: कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे का अंत
उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति जल्द सुधर जाएगी, दुखी भी हूं कि ऐसी नौबत आई.
केंद्र सरकार के मंत्री रहे जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस के कद्दावर चेहरे के रूप में जाना जाता है.
जितिन प्रसाद उन युवा नेताओं में से एक हैं, जिन्हें राहुल गांधी का बेहद खास कहा जाता रहा है.
यूपी की धौरहरा सीट से प्रतिनिधित्व करने वाले जितिन हाल में कांग्रेस पार्टी के संगठन,
के लिए यूपी में ब्राह्मण चेहरों के साथ काम करने में जुटे हुए हैं.
यूपीए की सरकार में केंद्र सरकार के मंत्री रहे,
जितिन प्रसाद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है.
बीते कुछ वक्त से जितिन कांग्रेस पार्टी में हाशिये पर हैं.
हालांकि पार्टी में जितिन ने इसे लेकर कोई खुला विरोध नहीं किया है.