Lucknow Lockdown लखनऊ में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते चार थाना क्षेत्र सोमवार से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए.
लखनऊ:LNN:Lucknow Lockdown कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.रोजाना दो हजार के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
इसमें सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ से आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Rajasthan का सियासी संकट आज और गहरा गया
ऐसे में जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिन इलाकों से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं,
Lucknow Lockdown उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया जाए.
डीएम ने कहा कि लखनऊ के चार इलाकों इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर में सोमवार यानी 20 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.
शहर में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते चार थाना क्षेत्र सोमवार से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए.
यह भी पढ़ें:President Rule लगाने की सिफारिश करनी चाहिए राज्यपाल को : मायावती
चारों वृहद कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
यह व्यवस्था सोमवार सुबह पांच बजे से 24 जुलाई की रात दस बजे तक लागू रहेगी.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक होने की वजह से आशियाना, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और गाजीपुर थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
कंटेनमेंट जोन की तर्ज पर वृहद कंटेनमेंट जोन में भी बेवजह आने-जाने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
इसे लागू करवाने की जिम्मेदारी इलाके के एसडीएम व थानेदार की होगी.