Corona patients केस सामने आए हैं दो दिन में 1 लाख

0
110
Corona patients

कोरोना संक्रमण(Corona patients) के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं.वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है.

नई दिल्ली:LNN:Corona patients कोरोना संक्रमण के आज एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद,

इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई.

Corona patients दो दिन में कोरोना के 1 लाख केस सामने आए हैं,दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है.

यह भी पढ़ें:Rafale In India आईएनएस कोलकाता से संपर्क साधा

Corona Infectionकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं.

वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है.
यह लगातार दूसरा दिन है

जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं.

Corona patients के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है.

आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक कुल 1,88,32,970 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,42,588 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

गुरुवार को हुई 779 लोगों की मौत में से 266 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.

यह भी पढ़ें:India ban चीन के 47 ऐप, यूजर्स का डेटा चोरी का आरोप

इसके बाद तमिलनाडु में 97, कर्नाटक में 83, आंध्र प्रदेश में 68 और उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई.

वहीं पश्चिम बंगाल में 46, दिल्ली में 29, गुजरात में 22, जम्मू-कश्मीर में 17, मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान तथा तेलंगाना में 13-13 लोगों की मौत हुई है.

ओडिशा में 10, पंजाब में नौ, झारखंड में पांच, बिहार, हरियाणा, मणिपुर और उत्तराखंड में चार-चार,

गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, असम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा केरल में दो-दो जबकि लद्दाख और पुडुचेरी में ए क-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here