sachin pilot uturn कांग्रेस में पायलट की वापसी, गहलोत को मनाने में जुटा गांधी परिवार!

0
82
sachin pilot uturn

sachin pilot uturn सचिन पायलट और गांधी परिवार की मुलाकात के बाद अब राजस्थान सरकार पर छाये संकट के बादल छंटने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो पायलट की कांग्रेस में सशर्त वापसी पक्की है और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) को मनाने में जुटा है

जयपुर:LNN:sachin pilot uturn राहुल गांधी से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात के बाद पायलट और उनके समर्थित 18 कांग्रेसी विधायकों की पार्टी में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि पायलट सशर्त पार्टी में अपनी शर्ताें पर वापसी कर रहे हैं

और ऐसे में अब कांग्रेस सुप्रीमो या गांधी परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मनाना है.

सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान अब 14 अगस्त को विधानसभा सत्र से पहले गहलोत को मनाने में जुटा है.

वहीं, बीजेपी भी प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर विप जारी करने जा रही है.

इस बीच खबर ये भी आ रही है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आज सीएम गहलोत से बात की है.

sachin pilot uturn पायलट की कांग्रेस में वापसी को लेकर कई तरह की चर्चा हैं.

एक तबका कह रहा है कि पूरे देश में किरकिरी कराने वाले और अपनी ही सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले बागियों की पार्टी में वापसी शर्मनाक है.

इसे सरकार बचाने के लिए पार्टी स्तर पर बड़ा समझौता भी कहा जा रहा है.

पिछले 1 महीने में पायलट के खिलाफ कड़वे बोल और गंभीर आरोप लगाने वाले अशोक गहलोत अब पार्टी में उनकी वापसी को कैसे लेंगे?

गांधी परिवार से पायलट की मुलाकात के बाद अब उनकी वापसी के रास्ते साफ हो गए हैं.

लेकिन अब भी प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनका तालमेल बड़ा सवाल है.

बताया जाता है कि सचिन पायलट ने गांधी परिवार के साथ बैठक के दौरान जो शर्तें रखीं है

उनमें उपमुख्यमंत्री के साथ भविष्य में मुख्यमंत्री बनाने की सार्वजनिक घोषणा करने की भी मांग की है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here