BollywoodActor aamir khan की सोशल मीडिया पर फजीहत

0
346

BollywoodActor aamir khan तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले, सोशल मीडिया पर बवाल, मुलाकात की तस्वीरें तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी ने ट्वीट कीं. इस ट्वीट के बाद आमिर खान की सोशल मीडिया पर फजीहत शुरू हो गई.

नई दिल्ली:LNN:BollywoodActor aamir khan को तुर्की के साथ भारत के तल्ख होते रिश्तों की आंच ने लपेटे में ले लिया है.

बॉलिवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.

तुर्की के राष्ट्रपति रेजप तयिप एर्दोआं (Recep Tayyip Erdogan) की पत्नी एमिने एर्दोआं (Emine Erdogan) ने आमिर खान के साथ मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की जिसके बाद आमिर खान भारत में एक वर्ग के निशाने पर आ गए.

बहरहाल, तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाकात को उनके पहले के बयान से जोड़ते हुए उन्हें देशविरोधी ठहराया जा रहा है.

BollywoodActor aamir khan आमिर ने नवंबर 2015 में कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की भावना से डरी हुई हैं.

इस बयान पर भी खूब बवाल मचा था.

यह भी पढ़ें:cricketer chetan chauhan पू्र्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

अब जब आमिर अपनी ‘फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए तो एक और विवाद पैदा हो गया है.

दरअसल, तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत का पुरजोर विरोध किया.

तुर्की उन गिनेचुने देशों में शामिल है जो इस मुद्दे पर खुलकर पाकिस्तान का साथ दे रहा है.

इतना ही नहीं वह भारत के विरोध में पाकिस्तान के हर ऐक्शन को सपॉर्ट करता है.

इसी महीने की शुरुआत में ईद-उल-अजहा के मौके पर,

उन्होंने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करते हुए,

राष्ट्रपति रेजप तय्यब एर्दोआं (Recep Tayyip Erdogan) ने कश्मीर पर तुर्की के समर्थन का आश्वासन दिया.

एर्दोआं ने फिर से कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी

और कहा कि भारत कोरोना काल में भी कश्मीर में अत्याचार कर रहा है.

तुर्की के राष्ट्रपति के अलावा मलेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति महातिर मोहम्मद (Mahathir Mohamad) ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया था.

भारत के खिलाफ दिए बयान से महातिर को अपने देश में ही गुस्से का शिकार होना पड़ा

और आखिरकार इसी वर्ष मार्च में उनकी कुर्सी छिन गई.

तुर्की अब पाकिस्तान के बाद ‘भारत-विरोधी गतिविधियों’ का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक,

केरल और कश्मीर समेत देश के तमाम हिस्सों में कट्टर इस्लामी संगठनों को तुर्की से फंड मिल रहा है.

रिपोर्ट में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि तुर्की भारत में मुसलमानों में कट्टरता घोलने और चरमपंथियों की भर्तियों की कोशिश कर रहा है.

उसकी यह कोशिश दक्षिण एशियाई मुस्लिमों पर अपने प्रभाव के विस्तार की कोशिश है.

दरअसल, तुर्की की फर्स्ट लेडी ने एमिने एर्दोआं आमिर के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा,

‘विश्वप्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई.

मैं यह जानकर बहुत खुश हूं कि आमिर ने अपनी ताजा फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग हिस्सों में खत्म करने का फैसला किया है.मेरी इस पर नजर रहेगी.’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here