MPS सांसदों ने COVID-19 महामारी के बीच संसद के चल रहे सत्र को रोकने की इच्छा व्यक्त की है.लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में ज्यादातर पार्टियों ने इसकी पैरवी की है.
नई दिल्ली:LNN:MPS में भी कोरोना का डर बैठा हुआ है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.सरकारें लगातार कोरोना के कहर को रोकने की कोशिश में लगी हैं.
वहीं जनप्रतिनिधियों में भी कोरोना का डर बैठा हुआ है. इनकी इच्छा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच संसद के सत्र को रोक देना चाहिए.
MPS सांसदों ने COVID-19 महामारी के बीच संसद के चल रहे सत्र को रोकने की इच्छा व्यक्त की है.
लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में ज्यादातर पार्टियों ने इसकी पैरवी की है.
उन्होंने कहा कि जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता.
यह भी पढ़ें:Farm bills से शिरोमणि अकाली दल क्यों है नाराज़ ?
इसी के साथ संभावना है कि संसद के मॉनसून सत्र को निर्धारित समय से पहले खत्म किया जा सकता है.
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ था. सत्र के दौरान कम से कम भीड़ हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
सत्र के दौरान मीडिया की भी बेहद सीमित एंट्री रखी गई है.
वहीं सितंबर महीने के कोरोना वायरस के आकंडों पर अगर गौर किया जाए तो भारत में पिछले सप्ताह कोरोना 1.97 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है.
देश में हर रोज 90 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आते जा रहे हैं.
बीते 24 घंटे में कोरोना केसों की बात करें तो यह अब भी 90 हजार से ऊपर ही चल रहा है.
बीते 24 घंटे में कोरोना के 93337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1247 लोगों की मौतें हुई हैं.
भारत में अब तक कोरोना के 5,308,014 केस सामने आ चुके हैं.