RCB vs DC: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capirtals) के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जैसे ही 10 रन बनाए वैसे ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने में सफल हो गए.
भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 72 रन का पारी खेली थी.
Virat Kohli completed 9000 runs in T20 format 🔥#RCBvDC pic.twitter.com/ZIyNuMnbTR
— R A T N I $ H (@LoyalSachinFan) October 5, 2020
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 8818 रन बनाए हैं तो वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 8392 रन बनाए हैं.
कोहली ने भारत की ओर से 9000 रन टी-20 में सबसे पहले बनाकर इतिहास रच दिया है.
दिल्ली के खिलाफ मैच में 10 रन बना पाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से एक नया इतिहास विराटकोहली ने लिख दिया है.
यह भी पढ़ें:Corona Vaccine Updates Moderna के टीके से दुनिया को काफी उम्मीदें
टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं दुनिया के 7वें बल्लेबाज भी बन गए हैं.
विराट ने अबतक टी-20 क्रिकेट में 286 मैचों की 271 पारियों में 5 शतक और 65 अर्धशतकों के साथ इस खास मुकाम को हासिल करने में सफल रहे.
टी-20 क्रिकेट में अबतक क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, शोएब मलिक, ब्रैंडन मैकुलम ,डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने 9000 रन पूरे किए हैं.