MI Vs DC

MI Vs DC IPL 2020: दिल्ली को सीजन में दूसरी हार मिली और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस नेट रन रेट के आधार पर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. मुंबई और दिल्ली के एक समान 10-10 अंक हैं लेकिन मौजूदा चैंपियन टीम का नेट रन रेट बेहतर है.

अबु धाबी:LNN: MI Vs DC युवा श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के 13वें सीजन में दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी, जब रविवार को रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उसे हरा दिया,

दिल्ली टीम ने ओपनर शिखर धवन (69*) की नाबाद फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए और मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

MI Vs DC IPL 2020:मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार खेल के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों की चुनौती रखी थी.

चार बार की विजेता ने इस लक्ष्य को दो गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया.

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से मिले 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई टीम के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:CRPF करेगी जांच राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप

सूर्यकुमार और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए भी 53 रन जोड़े.


ईशान किशन ने 28 रन का योगदान दिया. क्रुणाल पंड्या (12*) ने पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर विजयी चौका लगाया.

163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम के कैप्टन रोहित शर्मा सस्ते में पविलियन लौट गए और उन्हें अक्षर पटेल ने शिकार बनाया.

मुंबई का पहला विकेट 31 के टीम स्कोर पर गिरा.

रोहित ने 12 गेंदों का सामना किया और केवल 5 रन बनाए.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here