Australia vs India,Ist Test: ऐडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने फिर घुटने टेक दिए। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है
ऐडिलेड:LNN:Australia vs India में विराट, रहाणे, अग्रवाल …….पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड ने मिलकर ऐडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी गेंदों पर नचा डाला.
पहली पारी के आधार पर अच्छी लीड हासिल करने वाली टीम इंडिया चाहती थी कि एक बड़ा स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी दरवाजे बंद कर दिए जाएं.
तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड की जोड़ी ने मोर्चा संभाला.
एक के बाद विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ जो थामे नहीं थमा.
हेजलवुड और कमिंस की गेंदों के आगे एक-एक बार भारतीय बल्लेबाज सरेंडर करते चले गए.
Australia vs India में टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में अपना सबसे कम स्कोर बनाकर ही दम लिया.
36 रन के नुकसान पर 9 विकेट. मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए.
इससे पहले तक, टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर 42 रन रहा था जो इंग्लैंड के खिलाफ जून 1974 में बना था.
यह भी पढ़ें:UPCM yogi ने कहा भाजपा सरकार में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज हुआ माफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सबसे सस्ते में 1947 में आउट हुई थी तब 58 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन में थी.
पिछले दौरे की तरह इस बार भी पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. पिछली बार तो थोड़ी राहत थी,
इस बार तो ऐडिलेड की पिच पर दोनों की गेंदें आग उगल रही थीं। हेजलवुड ने पांच और कमिंस ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके.
ऐडिलेट टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 19 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट खोकर इतना कम स्कोर कभी नहीं बना था.
पिछला रेकॉर्ड 1947 का था जब भारत ने यहां पर अपना पहला टेस्ट खेला था. तब 23 के टोटल पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे.
पृथ्वी शॉ के दोबारा सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजा था.
कल बुमराह ने अपना रोल बखूबी निभाया था. मगर आज जब खेल शुरू हुआ तो पैट कमिंस की एक गेंद पर वह उन्हें ही कैच थमा बैठे. तब भारत का स्कोर 15 रन था.
टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में पहली जैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा सके. जब कमिंस ने टिम पेन के हाथों पुजारा को कैच कराया, तब उनका खाता भी नहीं खुला था.
कमिंस दो झटके दे चुके थे. अब बारी जॉश हेजलवुड की थी.
यह भी पढ़ें:AAP22 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी : केजरीवाल
उन्होंने ओपनर मयंक अग्रवाल को टिम पेन के हाथों कैच कराया. अग्रवाल ने 40 गेंद में 9 रन बनाए.
अजिंक्य रहाणे पहली पारी में विराट कोहली को रनआउट कराके खासी आलोचना झेल चुके थे.
दूसरी पारी में हेजलवुड की एक गेंद पर बल्ला अड़ाकर उन्होंने फिर गलती कर दी. रहाणे डक का शिकार हुए.
तो अब स्कोर था 15 रन और भारत के 5 विकेट गिर चुके थे.कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे.
पैट कमिंस की गेंदें आग उगल रही थीं और एक गेंद ने एज ले लिया.
ग्रीन ने कोई गलती नहीं की. कोहली निराश थे. टीम के 6 विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर चुके थे.