Malihabad के ऑल इंडिया मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंसराम अली ने कहा, “साल 2020 में हमारा कारोबार मंदी रहा और अब जब फिर से आम का सीजन आ रहा है, कोरोना का डर हमें फिर से सताने लगा है
लखनऊ:LNN:Malihabad कोरोनावायरस महामारी का डर मलिहाबाद के आम उत्पादकों को काफी सता रहा है . उन्हें इस बात की चिंता लगी हुई है कि कहीं इस साल भी प्रतिबंधों का प्रभाव उनके कारोबार पर न पड़े
Malihabad आम उत्पादकों पर पिछले साल लॉकडाउन का प्रतिकूल प्रभाव पर पड़ा था, क्योंकि यातायात वगैरह बंद हो गए थे और फलों का निर्यात भी मुमकिन नहीं था .
कीटनाशकों और श्रम की अनुपलब्धता से भी कारोबार प्रभावित हुआ .
ऑल इंडिया मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंसराम अली ने कहा, “साल 2020 में हमारा कारोबार मंदी रहा और अब जब फिर से आम का सीजन आ रहा है, कोरोना का डर हमें फिर से सताने लगा है
पिछले साल लॉकडाउन लगाए जाने के चलते हम दूसरे राज्यों में भी फल नहीं भेज पाए
यह भी पढ़ें:Delhi bill दिल्ली बिल बना कानून, LG के पास अब होंगी ज्यादा शक्तियां