Diljaan जल्द ही अपना नया सॉन्ग ‘तेरे वर्गे 2′ लॉन्च करने वाले थे.इसका टीजर उन्होंने 28 मार्च को रिलीज किया था और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर दी थी
नई दिल्ली:LNN:Diljaan पंजाबी सिंगर दिलजान का सड़क हादसे में निधन हो गया है. इस बात की जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder) ने ट्वीट से दी है.
पंजाब के सीएम ने दिलजान के निधन पर शोक भी जताया है.अमरिंदर सिंह ने दिलजान के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
Shocked at the tragic death of young and promising Punjabi singer Diljaan in a road accident earlier today. It is extremely sad to lose young lives like these on road. My condolences to the family, friends and fans. RIP! pic.twitter.com/ZLxQidrO5P
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 30, 2021
‘आज सड़क हादसे में पंजाब के युवा सिंगर दिलजान के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. इस तरह की युवा जिंदगी को सड़क हादसे में खोना दुखद है. मेरी संवेदनाएं परिवार, दोस्त और फैन्स के साथ है. RIP.’
यह भी पढ़ें:Malihabad के आम उत्पादकों को काफी सता रहा है कोरोना का डर
मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि दिलजान (Diljaan) का निधन मंगलवार सुबह सड़क हादसे में हुआ.
diljaan पंजाबी सिंगर दिलजान का सड़क हादसा अमृतसर-जालंधर हाईवे पर हुआ है. कुछ लोग दिलजान को अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
दिलजान (Diljaan) जल्द ही अपना नया सॉन्ग ‘तेरे वर्गे 2’ लॉन्च करने वाले थे.
यह भी पढ़ें:Delhi bill दिल्ली बिल बना कानून, LG के पास अब होंगी ज्यादा शक्तियां
diljaan पंजाबी सिंगर दिलजान का टीजर उन्होंने 28 मार्च को रिलीज किया था और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर दी थी.
इसके अलावा भी वह कई और गानों पर काम कर रहे थे. diljaan पंजाबी सिंगर दिलजान का परिवार कनाडा में रहता है.