Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सीएम को गृह मंत्री शाह ने फोन कर बीजापुर नक्सल घटना पर की चर्चा

0
152
Chhattisgarh

Chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद हैं. लेकिन सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे

नई दिल्ली:LNN:Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह फोन कर बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा की.

Chhattisgarh मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे.

यह भी पढ़ें:Jaya Bachchan टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे.

वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी। साथ ही सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के निर्देश भी दिए हैं.

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दरअसल शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच करीब नौ घंटे से भी अधिक समय तक मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के दौरान 5 जवान श्हीद हो गए जबकि सीआरपीएफ के सात जवान लापता हो गए है.

Chhattisgarh मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे लगातार विकास कार्यों से ग्रामीणों का नक्सलियों से मोह भंग हो रहा है और वे लगातार विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं .

यह भी पढ़ें:Diljaan पंजाबी सिंगर दिलजान का सड़क हादसे में निधन

स्वास्थ्य , शिक्षा और अन्य सुविधाएं अंदरूनी गांवों तक सुलभ हो रही हैं और नक्सली विचारधारा से लोग विमुख हो रहे है.

इससे बौखला कर नक्सली इस तरह के हमले कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.

राज्य सरकार न इससे डरने वाली हैं और नहीं अपने विकास कार्यों को हर गांवों तक पहुंचाने के संकल्प से डिगने वाली हैं.

हालांकि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस संघर्ष में 20 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here