cobra commando राजेश्वर सिंह हमारे कब्जे में हैं नक्सलियों ने किया दावा

0
331
cobra commando

cobra commando राजेश्वर सिंह के परिजनों ने कहा कि हमलोगों को न्यूज के जरिए पता चल रहा है कि वो नक्सलियों के कब्जे में हैं

रायपुर:LNN:cobra commando राजेश्वर सिंह सुकमा मुठभेड़ के बाद लापता हैं. नक्सलियों ने दावा किया है कि वह हमारे कब्जे में हैं. साथ ही उनकी रिहाई के लिए कुछ शर्त रखी है.राजेश्वर सिंह जम्मू के रहने वाले हैं.

उनके परिजनों ने मीडिया से बात की है. उन लोगों ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने आखिरी बार ऑपरेशन पर जाने से पहले फोन किया था.

cobra commando राजेश्वर सिंह ने कहा था कि शनिवार को बात करूंगा. उसके बाद से हमारे परिवार के लोगों से कोई संपर्क नहीं है

परिजनों ने कहा कि हमलोगों को न्यूज के जरिए पता चल रहा है कि वो नक्सलियों के कब्जे में हैं. इस खबर के बाद जम्मू स्थित उनकी मां, पत्नी, बहन और बेटी की हालत खराब है.

पत्नी ने कहा कि शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे आखिरी बार मेरी बात हुई थी.

उन्होंने कहा था कि मैं ऑपरेशन पर जा रहा हूं. अपने लिए खाना पैक कर रहा हूं. ऑपरेशन से लौटकर शनिवार को बात करूंगा.

पत्नी ने कहा कि शनिवार की रात से हमलोग उन्हें लगातार फोन लगा रहे हैं, उनके फोन पर रिंग हो रहा है, लेकिन कॉल नहीं उठा रहे हैं। उसके बाद हमें हमले की जानकारी मिली.

cobra commando राजेश्वर सिंह की पत्नी ने कहा कि कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ रही है. हम लोग सिर्फ टीवी के जरिए खबर देख रहे हैं कि वह नक्सलियों के कब्जे हैं

मैं छत्तीसगढ़ की सरकार से यह अपील करना चाहूंगी कि जो भी नक्सलियों की डिमांड है, उसे पूरा करें और हमारे पति की रिहाई हो. पत्नी ने कहा कि पहले भी वह ऑपरेशन में शामिल रहे हैं लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि वह फोन नहीं उठाएं.

फिर हमलोगों ने कंट्रोल रूम को फोन किया तो वहां से जानकारी मिली कि वह मिसिंग लिस्ट में हैं.

उसके बाद सीआरपीएफ के लोगों ने कहा कि हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी आपको सूचित करेंगे

पत्नी ने कहा कि पिछले पांच साल से वह लगातार कोबरा कमांडो में ड्यूटी कर रहे हैं.

वह चार-चार दिन तक लगातार ऑपरेशन पर रहे हैं. साथ ही हमें लगातार इस बात की जानकारी भी देते रहे हैं कि मैं ठीक हूं.

कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह की बहन ने कहा कि उनके साले की शादी है. भाभी उसी की तैयारी में लगी हुई थीं. अब हमलोगों को पता चल रहा है कि वह मीसिंग हैं.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सीएम को गृह मंत्री शाह ने फोन कर बीजापुर नक्सल घटना पर की चर्चा

हमलोग सरकार से यहीं अपील करते हैं कि उन्हें सही सलामत अब वापस लाएं. मां ने पीएम मोदी से अपील की है कि बस हमारे बेटे को वापस ला दो.

पत्नी ने बिलखते हुए कहा कि सरकार नक्सलियों की डिमांड को पूरे करे और हमारे पति को वापस लाए क्योंकि वह देश के जवान भी हैं.

मेरे ससुर भी सीआरपीएफ में अपनी जान गंवा चुके हैं. अब हम नहीं चाहते हैं कि हमारे परिवार के साथ फिर से ऐसी कोई घटना घटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here