Prince Philip प्रिंस फिलिप महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति की मौत

0
217
Prince Philip

Prince Philip प्रिंस फिलिप इसी साल जून में अपना 100वां जन्‍मदिन मनाने वाले थे लेकिन इसके कुछ माह पहले ही उनका निधन हो गया

लंदन:AFP:Prince Philip प्रिंस फिलिप को हाल ही में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां से हार्ट इनफेक्‍शन का इलाज कराने के बाद वे घर लौटे थे. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की मौत हो गई है. वह 99 साल के थे.

रॉयल फैमिली की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बेहद दुख के साथ महारानी ने यह घोषणा की है कि उनके पति और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप अब इस दुनिया में नहीं रहे.

यह भी पढ़ें:Vaccine shortage कोविड वैक्सीन की पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमी

विंडसर कैसल में शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.

Prince Philip फिलिप को ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग’ भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से विवाह हुआ था.

यह भी पढ़ें:Joe Biden जो बाइडन करेंगे घोषणा US में 19 अप्रैल से हर किसी को वैक्सीन

उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था.फिलिप यूनानी शाही परिवार के सदस्य थे और उनका जन्म 1921 में यूनानी द्वीप कोर्फू में हुआ था.

उनकी खेलों में काफी दिलचस्पी थी. उनके चार बच्चे व आठ पोते-पोतियां हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here