West Bengal पश्च‍िम बंगाल बंगाल में किसकी बनेगी सरकार

0
140
West Bengal

West Bengal ,असम, केरल, पुदुच्चेरी और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. केरल, पुदुच्चेरी और तमिलनाडु में जहां एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ था वहीं असम में तीन और पश्च‍िम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराए गए.

चुनाव डेस्क,लोक हस्तक्षेप

West Bengal Exit Poll Result 2021 : पश्चिम बंगाल में सत्ता के रण की आखिरी बाजी चल रही है और आज शाम आठवें चरण के चुनाव के खत्म होते ही ये तय हो जाएगा कि बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होगा.

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की वापसी होगी या राज्य में कुर्सी हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिल पाएगी.



चुनावी नतीजे तो 2 मई को आएंगे पर आज आप ये सटीक अनुमान जान पाएंगे कि बंगाल के दिल में क्या है.

2 मई को आने चुनावी नतीजों से पहले ही जान सकते हैं कि सत्ता की गद्दी पर कौन बैठने वाला है.

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव हुए और आठवें चरण का चुनाव आज चल रहा है. बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हुआ और इसके बाद अप्रैल में 1, 6, 10, 17, 22, और 26 को वोटिंग हुई.

बीजेपी और टीएमसी ने बंगाल का रण जीतने के लिए सारी ताकत झोंक दी.

देश में कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद जमकर रैलियां हुईं और बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर तमाम नेताओं ने अपना जोर लगाया.

वहीं टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पैर में चोट के बावजूद जमकर चुनाव प्रचार किया.

आखिरी दो चरणों के चुनाव आते-आते कोविड की खराब होती स्थिति के कारण चुनाव प्रचार पर कुछ लगाम लगी.

अब 2 मई को आने वाले चुनावी नतीजों का सबको इंतजार है.




ममता बनर्जी को 149 सीटों पर मिल सकती है बढ़त, बीजेपी व सहयोगियों के खाते में जा सकती हैं 116 सीटें

West Bengal exit polls results
Here are the exit polls results for the West Bengal Assembly. The majority mark in the 294-member Assembly is 148.

ETG Research

TMC-164-176

BJP-105-115

Congress-Left alliance-10-15

P-MARQ

TMC-152-172

BJP-112-132

Congress-Left alliance-10-20

ABP C-Voter

TMC: 152-164

BJP: 109-121

Congress-Left alliance : 14-25

CNN News18

TMC-162

BJP-115

Congress-Left alliance-15

Republic TV-CNX

TMC-128-138

BJP-138-148

Congress-Left alliance-11-21
………………….

ABP C-Voter exit poll predicts TMC win in Bengal
Vote percentage on 292 seats as per ABP C-Voter survey

TMC: 42.1% votes ; 152-164 seats
BJP: 39% votes ; 109-121 seats
Congress : 15.4% votes ; 14-25 seats

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here