PBKS vs RCB: Punjab Kings ने RCB को 34 रन से हराकर दर्ज की तीसरी जीत

0
105
PBKS vs RCB

 PBKS vs RCB आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 26वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 34 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की.

खेल डेस्क,लोक हस्तक्षेप

PBKS vs RCB बैंगलोर की ओर से कोहली के अलावा दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. कोहली ने 35 रन की पारी खेली.

कोहली को युवा स्पिनर हरप्रीत ने आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया. हरप्रीत ने ना सिर्फ कोहली को पवेलियन की राह दिखाई बल्कि मैकेस्वेल और एबी डिविलियर्स को आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया.


युवा स्पिनर ने कोहली और मैक्सवेल को लगातार 2 गेंद पर आउट कर आरसीबी की कमर तोड़ दी. एक समय में तीन दिग्गजों का लगातार आउट हो जाना आरसीबी के लिए महंगा साबित हुआ और आखिर में 20 ओवर में रन 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

IPL 2021 PBKS vs RCB आखिर में जेमिसन ने 16 रन और हर्षल ने 31 रन बनाकर आरसीबी के फैन्स को थोड़ा झूमने का जरूर मौका दिया. पंजाब की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है.

पंजाब की ओर से हरप्रीत मैच के हीरों रहे जिन्होंने 3 बड़े बल्लेबाज को आउट कर पंजाब के लिए जीत की तस्वीर लिख दी.

पंजाब की ओर से हरप्रीत ने 3 विकेट और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा जॉर्डन. रिले मेरेडिथ और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेेले गए मैच में आरसीबी 180 रन का पीछा करने उतरी तो युवा स्पिनर हरप्रीत बराड़ दिग्गज बल्लेबाजों पर काल बनकर उभरे हैं.

हरप्रीत बराड़ ने पहले कोहली फिर मैक्सवेल और अगले ओवर में एबी डिविलियर्स को आउट कर आरसीबी को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था.

हरप्रीत ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल किया और तीनों दिग्गजों को आउट कर पंजाब को यह मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई.

पडिक्कल के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा था. मेरेडिथ ने पडिक्कल को 7 रन पर आउट कर बैंगलोर को पहला झटका दिया है.

इसके बाद कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की लेकिन 35 रन बनाकर कोहली युवा हरप्रीत की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे, विराट के आउट होने के बाद मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.

हरप्रीत ने कमाल करते हुए लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कारनामा कर दिया, हालांकि एबी ने तीसरी गेंद को संभालकर हरप्रीत की हैट्रिक होने नहीं दी.

केएल राहुल (KL RAHUL) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट 179 रन बनाए.

राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 25वां अर्धशतक जमाया और अंत तक 91 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जमाए.

हरप्रीत बराड़ ने 17 गेंद पर 25 रन और गेल ने 24 गेंद पर 46 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 179 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई हरप्रीत बराड़ और राहुल ने आखिरी समय में तेजी से रन बनाए.

बराड़ ने राहुल के साथ उपयोगी 25 रन की पारी खेली.

बैंगलोर की ओर से जेमिसन को 2 विकेट मिला, इसके अलावा डेनियल सैम्स, चहल और शाहबाद अहमद को 1-1- विकेट मिला. इससे पहले आरसीबी के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा है.

पंजाब की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 35 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं. आईपीएल में केएल राहुल का यह 25वां अर्धशतक है.

वहीं, गेल के आउट होने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई. निकोलस पूरन एक बार फिर असफल रहे हैं और इस सीजन में चौथी बार बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं.

दीपक हुड्डा और शाहरूख खान भी कुछ खास नहीं कर पाए, हुड्डा 5 और शाहरूख बिना रन बनाए आउट हुए. पंजाब के 5 विकेट 118 रन पर गिरे थे.

लेकिन इसके बाद बराड़ और राहुल ने अंत तक बल्लेबाजी की .

युवा प्रभसिमरन मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके और केवल 7 रन बनाकर जेमिसन का शिकार बने, प्रभसिमरन सिंह का कैच विराट कोहली ने लिया.

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आते के साथ तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी. गेल ने जेमिसन के ओवर में 20 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल रहे.

गेल ने 4 गेंद पर 4 चौके जमाया तो वहीं आखिरी गेंद पर एक और चौका जमाने में सफल रहे. गेल 24 गेंद पर 46 रन बनाने के बाद आउट हुए.

गेल ने अपनी 46 रन की तूफानी पारी में 6 चौके औऱ 2 छक्के जमाए. गेल को डेनियल सैम्स ने अपनी सटीक बाउंसर में फंसा कर आउट किया.

गेल के बाद पूरन कप्तान राहुल का साथ देने पहुंचे. लेकिन दुर्भाग्य ने एक बार फिर पूरन को खाता खोलने नहीं दिया, चौथी बार पूरन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.


आरसीबी प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स XI

केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here