Lockdown in Delhi दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ़्ते के लिए और बढ़ेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं
नई दिल्ली:LNN: Lockdown in Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. लॉकडाउन एक हफ़्ते के लिए और बढ़ेगा. कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.
फिलहाल, 3 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान औसत पॉजिटिविटी रेट 33 प्रतिशत रहा है.
Lockdown in Delhi दिल्ली सरकार अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने में लगी है, लेकिन, ऑक्सीजन की समस्या अभी बनी हुई है. ऐसे हालात में फ़िलहाल लॉकडाउन खोलना संभव नहीं.
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 27,047 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें :Anthony Fauchy ने कहा कोरोनावायरस से निपटने में टीकाकरण की भूमिका अहम
वहीं, इस दौरान 375 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 33 फीसदी रहा.
इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 99,361 पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक 11,49,333 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
दिल्ली सरकार के एलान के मुताबिक, फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी है.
जिस तरह से कोरोना को लेकर हालात हैं, उससे लगता है कि हर हाल में लॉकडाउन बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें : Hyundai अपनी famous कारों पर दे रही शानदार डिस्काउंट जानें सबकुछ
उधर, कई सामाजिक और आर्थिक संगठनों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग अभी से तेज कर दी है.
इस कड़ी में कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली में लाकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ाने की मांग की है.
कैट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस संबंध में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं से आनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें 95 से अधिक व्यापारी नेता शामिल थे.
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आगामी 15 मई तक ऑकडाउन लगाने का आग्रह किया जाए। मौजूदा लॉकडाउन तीन मई को समाप्त हो रहा है.