2021 Kia Seltos भारत में लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

0
440
Kia

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) के साथ भारत में एंट्री ली थी

वहीं अब कंपनी ने 2021 Seltos को लॉन्च कर दिया है



इस एसयूवी में कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे

नई Seltos में कई सारे नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है

कंपनी ने टॉप मॉडल्स में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया है

कंपनी ने नई 2021 Kia Seltos एसयूवी की बुकिंग्स लेना शुरू कर दी है

बात करें कीमत की तो 2021 Kia Seltos की शुरुआती कीमत 9,95,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है

2021 Kia Seltos में ये हुए बदलाव

नई Seltos में 17 नए फीचर्स को शामिल किया गया है




जी सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर को शामिल किया गया है

यह एंटी वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ आता है

किआ का दावा है कि ये एयर प्यूरीफायर वायरस और बैक्टीरिया को पूरी तरह से खत्म कर देता है

इसमें ग्राहकों को रिमोट इंजन स्टार्ट भी दिया जाता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है

इसमें वायरलेस फोन प्रोजेक्शन ऑन कार टचस्क्रीन, ओवर दि एयर मैप अपडेट्स, एडीशनल वॉइस कमांड ऑन UVO कनेक्टेड कार सिस्टम भी दिया जाता है

जिससे सनरूफ और ड्राइवर विंडो को कंट्रोल किया जा सकता है

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here