MI vs CSK आईपीएल 2021 का 27वां मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया.
नई दिल्ली:LNN: MI vs CSK चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 219 का मुश्किल लक्ष्य रखा. पारी के 12वें और केरोन पोलार्ड ने फेंके अपने पहले ही ओवर में दो बड़े झटके देकर बैकफुट पर ला दिया था,
लेकिन यहांं से पिचले मैचों में फ्लॉप रहे अंबाती रायुडू (नाबाद 72 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 7 छक्के) ने बेहतरीन पारी खेली.
मुंबई ने 219 रन का विशाल लक्ष्य 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल किया.
MI vs CSK मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे अधिक नाबाद 87 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
इससे पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए.
WHAT. A. WIN for the @mipaltan 🔥🔥
Some serious hitting from @KieronPollard55 ( 87* off 34) as #MumbaiIndians win by 4 wickets.
Scorecard – https://t.co/NQjEDM2zGX #VIVOIPL pic.twitter.com/UAb6SYCMQz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2021
चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने नाबाद 72 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड ने मुंबई की तरफ से दो विकेट लिए.
3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना विकेट के नुकसान पर 30 रन है.
क्विटन डिकॉक 16 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दीपक चाहर के इस ओवर में 15 रन आए.1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना विकेट के नुकसान पर 8 रन है.
क्विटन डिकॉक 5 और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए क्विटन डिकॉक और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे हैं. चेन्नई की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर फेंक रहे हैं.
Innings Break!
Half-centuries from Moeen Ali (58), @faf1307 (50) & @RayuduAmbati (72*) propel #CSK to a huge total of 218/4 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/NQjEDM2zGX #MIvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/TFs5PjRCMK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2021
MI vs CSK चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं.मुंबई को जीतने के लिए 219 रन चाहिए.रायडू 72 और जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
क्रुणाल पंड्या के रूप में मुबई ने अपना चौथा विकेट गंवाया, लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद आए आतिशी केरोन पोलार्ड ने सिर्फ 17 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया है.
उन्होंने अपने पचासे में तीन चौके और छह छक्के लगाए, जिसमें जडेजा के एक ही ओवर में जड़े तीन छक्के शामिल हैं.
उनसे पहले जमकर खेल रहे विकेटकीपर डिकॉक मोइन अली का शिकार बने और अली ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर उन्हें विदा किया.
वहीं, आउट होने से पहले रोहित ने अपनी टीम को पावरफुल शुरुआत देते पहले विकेट के लिए डिकॉक के साथ 71 रन की साझेदारी की है,
लेकिन कप्तान रोहित के आउट होने के बाद ही मुंबई को नियमित अंतराल पर झटके लगे और पिछले कुछ मैचों में नाकाम रहे सूर्यकुमार यादव इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर जडेजा का शिकार हो गए.
And, that’s a fine 50-run partnership between Moeen Ali and @faf1307 👏
Live – https://t.co/NQjEDM2zGX #VIVOIPL #MIvCSK pic.twitter.com/ceuWE9upGF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2021
यूएई (UAE) में पिछले साल खेले गये टूर्नामेंट में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहा सीएसके पहला मैच गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है.
इससे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है.
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है.
उसने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है, लेकिन फिरोजशाह कोटला में ही खेले गये पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा,
लेकिन उसका सामना अब हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सीएसके से है.
धोनी की टीम ने भी मुंबई की तरह दिल्ली चरण की अच्छी शुरुआत करके सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी.