ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे Safest Cars, जानिए सबकुछ

0
280
Cars
Follow Lokhastakshep

नई दिल्ली:LNN: अक्सर ये देखा गया है की ग्राहक नई Cars खरीदते वक़्त Cars के लुक,फीचर,कीमत और माइलेज पर ही धयान देते हैं.

Cars में कितनी सुरक्षा दी गयी है ये जानकारी प्राप्त नहीं करते. भारत में बढ़ती हुई कार दुर्घटनाओं को देखते हुए कार में सेफ्टी फीचर्स बहुत जरूरी हैं.

ये फीचर आपके पूरे परिवार को ड्राइविंग के समय होने वाली दुर्घटनाओं में सुरक्षा देते हैं.

MAHINDRA XUV 300 

महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP की रेटिंग के तहत एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है.

टेस्टिंग में इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.42 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 नंबर दिए गए हैं.

इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से फर्स्ट एवर चॉइस अवार्ड दिया गया है.



TATA ALTROZ

टाटा की इस हैचबैक कार को भी ग्लोबल NCAP की तरफ से अच्छी रेटिंग दी गयी है.

इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार की रेटिंग दी गयी है.

टेस्टिंग में इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में  49 में से 29 अंक प्राप्त किये हैं.

यह भी पढ़ें : Maruti Swift का इलेक्ट्रिक वर्जन होने जा रहा है लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 250 Km की रेंज

TATA NEXON – टाटा की इस दूसरी कार को भी  ग्लोबल NCAP की रेटिंग में अच्छे नंबर मिले हैं.

टाटा की इस एसयूवी को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार की रेटिंग मिली है.

टेस्टिंग में इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.06 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 25 अंक हासिल किये हैं.




MAHINDRA MARAZZO – महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार की रेटिंग मिली है.

टेस्टिंग में इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 12.85 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 22.22 नंबर प्राप्त किये हैं.

यह भी पढ़ें : Tata Motors की सबसे सस्ती Suv HBX जल्द होगी लॉन्च , जानें कीमत और शानदार फीचर्स

VITRA BREZZA – मारुति की इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार की रेटिंग दी गयी है.

वहीं मारुति की एमयूवी अर्टिगा को दोनों कैटेगरी में 3-3 स्टार की रेटिंग दी गयी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here