Mamata Banerjee पश्च‍िम बंगाल के सीएम पद की तीसरी बार 5 मई को लेंगी शपथ

0
146

Mamata Banerjee पश्चिम बंगालविधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार सत्‍ता में वापसी कराई है

कोलकाता:LNN:Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाने वाली ममता 5 मई को कोलकाता में तीसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगी.

Mamata Banerjee ममता बनर्जी को टीएमसी विधायकों की बैठक में पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया. कोरोना महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण आयोजित होगा.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीट में से 212 सीट जीतीं हैं.


राज्य में मार्च और अप्रैल में आठ चरण में मतदान हुआ था.

रविवार को शुरू हुई मतगणना अभी जारी है, जिसके अनुसार तृणमूल एक और सीट पर आगे चल रही है.

भाजपा 77 सीट जीतकर बड़ा विपक्षी दल बनी है.

यह भी पढ़ें : DeputyCM Manish Sisodia ने कोरोना से निपटने के लिए भारतीय सेना की मांगी मदद

Mamata Banerjee ने लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पार्टी को जीत दिलाई है.

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगालविधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार सत्‍ता में वापसी कराई है लेकिन इस दौरान उन्‍हें नंदीग्राम की अपनी विधानसभा सीट गंवानी पड़ी.

ममता को एक समय उनके विश्‍वस्‍त सहयोगी रहे और अब बीजेपी प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी ने हराकर हर किसी को हैरान कर दिया.

हालांकि चुनाव में हारने के बाद भी ममता के सीएम बनने की राह में कोई बाधा नहीं है.

संवैधानिक व्‍यवस्‍था के अनुसार, अपनी सीट हारने के बावजूद और विधानसभा की सदस्‍य नहीं होने के बाद भी कोई सीएम बन सकता है,

लेकिन उसे छह माह के अंदर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्‍य निर्वाचित होना होगा.


अनुच्छेद 164 कहता है, ‘एक मंत्री जो लगातार छह महीने तक किसी राज्‍य के विधानमंडल का सदस्य नहीं होता है, वह इस समयसीमा के खत्‍म होने के बाद मंत्री नहीं बन सकता.

Mamata Banerjee ममता बनर्जी के पास विधायक बनने के लिए 6 महीने का समय है. पश्चिम बंगाल में चूंकि विधान परिषद नहीं है.

ऐसे में ममता बनर्जी को 6 महीने के अंदर किसी खाली सीट से नामांकन दाखिल करना होगा और उपचुनाव जीतकर विधायक बनना होगा.

बंगाल में चूंकि विधान परिषद नहीं है, ऐसे में ममता को छह माह की अवधि में किसी सीट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करनी होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here