IPL 2021 Suspended: IPL पर कोरोना की मार, इस सीजन के सभी मैच सस्पेंड

0
167
IPL
Follow Lok Hastakshep

IPL 2021 Suspended बीसीसीआई ये जांचने की कोशिश कर रहा है कि कोरोना से बचाव के साथ क्या खिलाड़ियों को 2-3 जून तक बायो बबल में रखा जा सकता है या नहीं.

नई दिल्ली:LNN:IPL 2021 Suspended कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुए IPL प्रशासन ने इस सीजन के सभी मैच सस्पेंड कर दिए हैं.

दरअसल चार अलग-अलग IIPL टीमों से अभी तक कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा आज ही कोरोना संक्रमित हुए हैं.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा पॉजिटिव हुए थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं.

अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है.

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी एबीपी न्यूज से ये बात कंफर्म की है.

 

लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है.

‘ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या इस साल हमें आईपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है.

 

यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे.

अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.’’



सूत्रों से जानकारी मिली है कि विदेशी सहित सभी खिलाड़ी बबल में ही रहेंगे. वो घर नहीं जाएंगे.

IPL 2021 Suspended बीसीसीआई ये जांचने की कोशिश कर रहा है कि कोरोना से बचाव के साथ क्या खिलाड़ियों को 2-3 जून तक बायो बबल में रखा जा सकता है या नहीं.

इसके लिए उन्हें एक हफ्ते या उससे अधिक समय लगेगा.

इसलिए तब तक के लिए यह सीजन निलंबित है.

 

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया था.



सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि केकेआर के गेंदबाजों संदीप वारियर्स और वरुण चक्रवर्ती का परीक्षण पॉजिटिव आया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here