Ajay Kumar Lallu का आरोप भाजपा ने सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में धांधली कर अपने समर्थित उम्मीदवारों को अनेकों सीट पर जिला पंचायत सदस्य की विजय का प्रमाणपत्र दिलवा दिया
लखनऊ :LNN:Ajay Kumar Lallu उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में उसने जिस तरह से धांधली की है वैसा कभी नही हुआ सत्तारूढ़ भाजपा धांधली के बाद दावे पर खड़ी होने का दिखावा कर रही है.
Ajay Kumar Lallu भाजपा अपना जमीनी आधार खो चुकी भाजपा ने सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में धांधली कर अपने उम्मीदवारों को जिला पंचायत सदस्य की विजय का प्रमाणपत्र दिलवा दिया.
जिसके बाद धांधली की पोल खुलने पर जनआक्रोश का भी जगह जगह भाजपा को सामना करना पड़ा.
जनदबाव में अनेक स्थानों पर उसे अपनी धांधली पर पर्दा डालने के लिये परिणाम को अधिकारियों के माध्यम से बदलने को मजबूर होना पड़ा.
उन्होंने मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के जिस तरह पहले जबरन अपने समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम घोषित कराया उसकी प्रतिक्रिया भी जनता ने अपना आक्रोश व्यक्त कर दी.
भाजपा को जनदबाव में विजेता उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम घोषित करने के लिये मजबूर होना पड़ा.
Ajay Kumar Lallu लल्लू ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने व जनादेश को अपमानित करने के लिये भाजपा षड्यंत्र रचकर अपनी विजय का झूठा दावा कर रही है.
जनता द्वारा पूरी तरह नकारे जाने के बाद उसका जिला पंचायत सदस्य पद पर अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत का उसका दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है.
उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर भाजपा द्वारा किया गया धांधली का खेल पकड़ में आ गया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 4 वर्ष से अधिक के सत्ताकाल में भाजपा के सत्ता संचालन से नाराज किसानों, मजदूरों, नौजवानों, बेरोजगारों ने उसकी नकारात्मक राजनीति की हवा निकाल दी है.
उन्होंने कहा कि सत्ता के सहारे की गयी धांधली का एक और जवाब भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अवश्य देगी.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह सत्ता के बल पर अपने हारने वाले उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र दिलवाने का पाप किया है.
यह लोकतंत्र व पंचायतराज की मूल भावना के साथ भाजपा ने माफ न किया जाने वाला अपराध किया .