Bajaj
Husqvarna 125 . Follow Lok Hastakshep

New Delhi :LNN: Bajaj ऑटो ने पुणे स्थित अपने चाकन कारखाने में 125cc Husqvarna मॉडल (Vitpilen 125 और Svartpilen 125) का उत्पादन शुरू कर दिया है.

यूरोपीय बाजारों में जल्द ही बाइक्स की बिक्री शुरू हो जाएगी, लेकिन इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है कि इन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

छोटी C बाइक स्वीडिश बाइक निर्माता से मौजूदा 250 सीसी मॉडल पर आधारित होगी.

हालांकि गाड़ी में एक अग्रेसिव डिजाइन दिया जाएगा जबकि मैकेनिकल डिटेल्स ठीक KTM 125 ड्यूक की तरह ही रहेंगे.

बाइक में आपको 125cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा.

बाइक का इंजन 15bhp की पावर और 12Nm पीक टॉर्क देता है. ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

गाड़ी के कुछ अहम फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको फुल एलईडी लाइटिंगि, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विंगआर्म माउंटेड टायर हगर मिलता है.

इसमें आपको वायर स्पोक व्हील्स मिलते हैं.

हार्डवेयर की अगर बात करें तो नई Husqvarna 125 मॉडल रेंज में WP सोर्स्ड अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं.

वहीं इसके दोनों व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. ये ABS के साथ आते हैं.

यह भी पढ़ें : Tata Motors की सबसे सस्ती Suv HBX जल्द होगी लॉन्च , जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Bajaj ने कीमतों को बढ़ा दिया

Bajaj Auto ने भारत में KTM और Husqvarna बाइक की कीमतों को बढ़ा दिया है.

केटीएम बाइक जहां 8,812 रुपए तक महंगी हो गई हैं, वहीं Husqvarna बाइक को अधिकतम 9,728 रुपए की बढ़ोतरी मिली है.

दिलचस्प बात यह है कि केटीएम के लाइनअप में सभी मॉडलों की कीमत में अलग अलग बढ़ोतरी देखनी को मिली है.

केटीएम बाइक्स के अलावा कंपनी ने Husqvarna मोटरसाइकिल्स की कीमतों को भी बढ़ाया है.

Svartpilen की कीमत अब 1,99,296 रुपए हो गई है.

यानी की इसमें कंपनी ने 9,278 रुपए की बढ़ोतरी की है.

वहीं Vitpilen की कीमत में 8,717 रुपए महंगा कर दिया गया है. बाइक की ओरिजिनल कीमत अब 1,98,669 रुपए कर दी गई है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here