Cloudburst in devprayag में सांता नदी उफान पर आ गई उत्तराखंड में सांता नदी के समीप शांति बाजार की कई दुकानें तबाह हो गई है और यहां स्थित तीन मंजिल आईटीआई पूरी तरह ध्वस्त हो गई है
देवप्रयाग:LHNN: Cloudburst in devprayag बादल फटने से उत्तराखंड के देवप्रयाग में शांता नदी मे आए उफान से नगर के शांति बाजार मे तबाही आ गई.
यहां स्थित आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जबकि शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गईं.
Cloudburst in devprayag नगर से बस अड्डे की ओर आने वाला रास्ता और पुलिया पूरी तरह से बह गया. मलबे में किसी के दबने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
अगर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति नहीं होती तो यहां बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी.
यह भी पढ़ें : Nitishgovt two allies जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव गिरफ़्तारी की विरोध में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 5 बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटने की घटना हुई.
Uttarakhand: Several shops and houses damaged due to a cloudburst in Tehri district’s Devprayag area
“No casualties have been reported yet. SDRF teams are on their way to the spot,” says DGP Ashok Kumar (in file photo) pic.twitter.com/8PlT1ave9L
— ANI (@ANI) May 11, 2021
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को टिहरी स्थित देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है.
इसमें 7-8 दुकानों और आईटीआई की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें : Corna से ठीक हुआ chhota rajan, AIIMS से छुट्टी के बाद जेल भेजा गया
उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. फिर भी हमारी एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और यथासम्भव मदद पहुंचा रही हैं.
इससे शांता गदेरा में उफान आ गया.बस अड्डे से शांति बाजार होकर शांता नदी भागीरथी में मिलती है.
उफान के साथ आए भारी बोल्डरों ने यहां तबाही मचा दी. यहां मौजूद आईटीआई की तीन मंजिला बिल्डिंग इसकी जद में आ गयी.इसके बाद यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दीवान सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई.
उधर शांता नदी पर बनी पुलिया, रास्ता सहित उससे सटी जूलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकाने भी उफान की भेट चढ़ गईं.शांति बाजार में लगभग करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
बाजार में कम्प्यूटर सेंटर, बैंक, बिजली, फोटो आदि की दुकानें भी ध्वस्त हो गईं.
पुलिस को यहां अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.अगर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति नहीं होती तो यहां बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी.