Corona Vaccine:कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले और बाद में खाएं क्या खाएं,खास ध्यान दें डाइट पर

0
714
Corona Vaccine

Corona Vaccine : वैक्सीन लगाने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.आइए जानते हैं कोरोना की वैक्सीन लेने से पहले और बाद डाइट में किन चीजों का खाना चाहिए

लाइफस्टाइल डेस्क,लोक हस्तक्षेप

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान चलाया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं.

Corona Vaccine लगाने के बाद कुछ लोगों को बदन दर्द और बुखार की समस्या हो रही हैं. इस समय में अपनी डाइट पर खास ध्यान दें.

वैक्सीन लेने से पहले हेल्दी डाइट खाएं और तली- भूनी चीजों का सेवन न करें. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

वैक्सीन लगाने से पहले और बाद में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिसमें डाइट सबसे महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं वैक्सीनेशन से पहले और बाद में क्या खाएं.

हल्दी ,लहसुन,अदरक,हरी सब्जियां और फल,ब्लू बैरिज,डार्क चॉकलेट और वर्जिन ऑलिव ऑयल. आइए जानते हैं डाइट में इन चीजों के फायदे:-

हल्दी में कर्क्यूमिन नामक का केमिकल होता है जो खाने में स्वाद लाने का काम करता है.

हल्दी को इस्तेमाल दर्द को कम करने के लिए किया जाता है. ये एक एंटी स्ट्रेस फूड है जो स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है.

इसलिए वेक्सिनेशन से पहले हल्दी का सेवन करना जरूरी है. आप हल्दी वाला दूध या किसी भी फूड में हल्दी मिलाकर खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :ICMR Chief डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कोरोना की दूसरी लहर में युवा ज्यादा प्रभावित

लहसुन इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. ये प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

अदरक हाइपरटेंशन, जानलेवा बीमारी और फेफड़ों के संक्रमण को रोकने में मदद करता है.

इसके अलावा तनाव को भी कम करने में मदद करता है, इसलिए वैक्सीन लेने से पहले अदरक का सेवन करना चाहिए. आप सुबह अदरक वाली चाय पी सकते हैं.

हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें पोषक तत्व, मिनरल्स और फेनोलिक कंपाउंड होते हैं. हरी सब्जियों में आयरन और कैलशियम की भरपूर मात्रा होती है.

आप डाइट में पालक, काले, ब्रोकली जैसी सब्जियों का सेवन करें. इसके अलावा डाइट में ताजे फल का सेवन करें. खाने में फाइबर वाली चीजें ज्यादा खाएं.

ब्लू बैरिज में फाइटो फ्लेवोनॉयड होता है. इसके अलावा पोटेशियम और विटामिन सी से भरपूर मात्रा होता है.

ये शरीर में सेरोटेनिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है. पोस्ट वैक्सीनेशन के बाद इसे अपने डाइट में जरूर शामिल करें.

डॉर्क चॉकलेट आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद कोको कैंसर जैसी बीमारी को रोकने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें :Diet for Corona patients : सरकार ने शेयर किया Diet Plan सेल्फ आइसोलेशन में कोविड से रिकवरी

कई अध्ययनों में पता चला कि डॉर्क चाकलेट खाने से गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है और टीकाकरण के बाद ये बहुत जरूरी होता है.

वर्जिन ऑलिव ऑयल डायबिटीज और न्यूरोलॉजिकल डिजीस को कम करने में मदद करता है. ऑलिव ऑयल में अन सैचुरेटेड फैट होता है जो सी प्रोटीन को कम करने में मदद करता है.

Corona Vaccine लेने के बाद खाने में वर्जिन ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना सेहत के लिए अच्छा होता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here