Dr Harshvardan ने कहा जून में 9 करोड़ डोज होंगे उपलब्ध ,वैक्सीनेशन तेज करने की मांग

0
214
Dr Harshvardan

Dr Harshvardan केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. सबसे पहले जिनको दूसरी डोज मिलनी है उसे वैक्सीन मिले ताकि उनका वैक्सीनेशन अधूरा नहीं रह जाए.

नई दिल्ली:LHNN: Dr Harshvardan केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आठ राज्यों के साथ बैठक की है. देश में कोरोनावायरस का कहर बरपा हुआ है. राज्यों की ओर से लगातार वैक्सीनेशन तेज करने की मांग की जा रही है.



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि इस महीने यानि मई में 8 करोड़ वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं और अगले महीने 9 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे.

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना शामिल थे.

Dr Harshvardan केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. सबसे पहले जिनको दूसरी डोज मिलनी है उसे वैक्सीन मिले ताकि उनका वैक्सीनेशन अधूरा नहीं रह जाए.

उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को बता दिया गया था राज्य सरकारों को अगले 15 दिनों में कितने वैक्सीन मिलने वाली है. इसी तरह 14 मई को आपको बता देंगे कि अगले 15 दिनों में कितनी और कब वैक्सीन मिलेगी.

दरअसल, 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा.

Watch VC of Dr harsh Vardhan On COVID 19

Dr Harshvardan ने बीते दिन भी यह बात कही कि राज्यों को बताया गया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों को दूसरी डोज देने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए और इसके लिए 70 फीसदी डोद रिसर्व में रखें.

राज्यों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो.



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 17.52 करोड़ खुराकें दी गई है.

बुधवार सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 25,47,534 सत्र के जरिए टीके की 17,52,35,991 खुराकें दी गई. इनमें से 95,82,449 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 65,39,376 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.

45 से 60 साल के उम्र समूह में 5,58,83,416 लोगों को पहली खुराक और 78,36,168 लोगों को दूसरी खुराक दी गई, जबकि वरिष्ठ नागरिकों में 5,39,59,772 को पहली खुराक और 1,62,88,176 को दूसरी खुराक दी गई.

पिछले 24 घंटे में 24.4 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई. टीकाकरण के 116 वें दिन (11 मई को) 24,46,674 खुराकें दी गई.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन की कमी बताई है.

उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन ने मंगलवार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की डिमांड की थी.

इसमें 67 लाख कोविशील्ड और 67 लाख कोवैक्सीन मांगी गई थी. उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें :ICMR Chief डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कोरोना की दूसरी लहर में युवा ज्यादा प्रभावित

वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते. हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है.

कोविशील्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं. कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं.



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई,

जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 11,122 की कमी आने से देश में इलाज करा रहे संक्रमित लोगों की संख्या 37,04,099 हो गई है.

दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है.

देश में कुल संक्रमितों के 15.87 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं. कोविड-19 की राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here