SP MP Azam Khan की ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो गई है, लेकिन बीमारी की गंभीरता जारी है
लखनऊ:LHNN: SP MP Azam Khan समाजवादी पार्टी के सांसद खान की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है, हालांकि अगले 72 घंटे उनके लिए महत्वपूर्ण हैं.
मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर के अनुसार, “दिग्गज नेता की ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो गई है, लेकिन बीमारी की गंभीरता जारी है.
वह आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.”
यह भी पढ़ें :Ivermectin का कोविड मरीजों के इलाज में इस्तेमाल सुरक्षित नहीं
SP MP Azam Khan इस महीने की शुरूआत में कोविड पॉजिटिव हुए थे. सीतापुर जेल में सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी कोविड पॉजिटिव हैं और उनका इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, निर्देशक ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Nitishgovt two allies जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव गिरफ़्तारी की विरोध में
सपा सांसद आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खां पिछले 14 महीनों से सीतापुर जिला कारागार में बंद है.
कोरोना संक्रमण के दौरान बीती 28 अप्रैल को बुखार की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आजम खां और बेटे सहित अन्य बंदियों का एंटीजन टेस्ट करवाया था,
जिसमें आजम खां और उनका बेटा पॉजिटिव पाए गए थे और जिसके बाद वह आरटीपीसीआर में भी पॉजिटिव पाये गए थे.