इजरायली सेना (Israel Army) ने किया गाजा पट्टी में मीडिया के दफ्तरों वाली इमारत पर हवाई हमला.
गाजा सिटी:इजरायल सेना (Israel Army) ने शनिवार को गाजा पट्टी पर एक हवाई हमले में कतर के अल-जज़ीरा टेलीविजन (Al-Jazeera television) और अमेरिकी समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस ( AP) की 13 मंजिला इमारत को नष्ट कर दिया.
इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध बढ़ता ही जा रहा है.एक इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर में स्थित ऊंची इमारत को पूरी तरह नष्ट कर दिया.
अल-जज़ीरा ने एक ट्वीट में कहा, “इज़राइल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को नष्ट कर दिया, जिसमें अल-जज़ीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रेस कार्यालय स्थित हैं.”
इजरायल सेना (Israel Army) ने हमले से पहले टावर के मालिक को चेतावनी दी थी. एएफपी के पत्रकारों ने यह जानकारी दी है.
करीब एक घंटे पहले सेना ने लोगों को इमारत खाली करने का आदेश दिया था. इस इमारत में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय के साथ ही आवासीय अपार्टमेंट भी थे.
इजरायल के हवाई हमले ने इमारत को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. इमारत गिरने बाद चारों तरफ धूल के गुबार छा गए. यह हमला क्यों किया गया, इसका तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायल के हवाई हमले में एक बहुमंजिला इमारत नष्ट हो गई. यह हमला अशांत गाजा पट्टी में हुआ.
Israel Army का जिस भवन पर हमला हुआ उसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल-जजीरा जैसे मीडिया संस्थाओं के कार्यालय थे. इमारत में अन्य कार्यालय और आवासीय अपार्टमेंट भी थे.
विदेशी मीडिया के मुताबिक इस इमारत को निशाना बनाने का कोई कारण नहीं बताया गया. गाजा में सोमवार से हो रहे इजरायली हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग मारे जा चुके हैं.
इस अवधि के दौरान हमास ने इजरायल में सैकड़ों रॉकेट दागे, जिसमें एक बच्चे सहित सात लोग मारे गए.
इजरायल में मरने वालों की संख्या आठ है, इनमें छह नागरिक हैं.गाजा पट्टी के उत्तरी और पूर्वी हिस्से पर इजरायली सीमा पर तैनात तोपों से गोलाबारी की गई.
इजरायल के यहूदी और अरब मिश्रित आबादी में अब अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. यहां पर भी दंगे चल रहे हैं.