Yamaha FZ X Details: मशहूर दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अब भारतीय बाजार में धमाका करने को तैयार है.
कंपनी भारतीय बाजर में स्पोर्ट्स बाइक Yamaha FZ X को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि हाल ही में बाइक को टीवी कॉमर्शियल लिए स्पॉट किया गया था.
हालांकि इससे पहले भी कई बार इस बाइक को देखा गया है व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
जानकारी के मुताबिक यह बाइक 150cc सेग्मेंट में उपलब्ध होगी.
कंपनी ने FZ X को FZ V3 आधारित तैयार किया है.
अगर इस बाइक की खासियतों की बात करें तो इसका डिजाइन काफी अलग होगा.
और इसमें राउंड LED से तैयार हेडलाइट का प्रयोग किया गया है.
बाइक में मौजूद ब्राउनी फ्यूल टैंक और.
अनोखी डिजाइन वाला रेडिएटर गार्ड इस बाइक के लुक को और भी शानदार बनाते हैं.
इस बाइक को कंपनी तीन रंगों ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में पेश करेगी.
वहीं अगर बाइक की इंजन की बात करें तो इसमें FZ V3 मॉडल के ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
बाइक में 149cc की क्षमता वाला एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 12.2bhp की पावर पर 13.6Nm टॉर्क जनरेट करेगा.
इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे.
अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड LCD, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिंस्टम दिया जा सकता है.
आशंका है कि भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये अलग अलग मॉडलों के हिसाब से हो सकती है.