Black Fungus in UP: उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता,घोषित हुआ महामारी

0
411
Black Fungus in UP
Visit for news update www.lokhastakshep.com

Black Fungus in UP में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है,ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला यूपी आठवां राज्य है.

लखनऊ: Black Fungus in UP देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है.कोरोना महामारी के दौरान ब्लैक फंगस ने चिंताएं और बढ़ा दी है.

कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

Black Fungus in UP यूपी ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है. महामारी घोषित करने वाला यूपी आठवां राज्य है.


इससे पहले गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, असम, ओडिशा, पंजाब और चंडीगढ़ इसे महामारी घोषित कर चुके हैं.

दरअसल, यूपी में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Environmentalist Sunderlal Bahuguna का कोविड से निधन,ऋषिकेश में ली अंतिम सांस

राजधानी में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

गुरुवार को इसके कारण चार मरीजों की मौत भी हो गई.


Black Fungus in UP केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का आग्रह कर चुका है.

इसमें कहा गया है कि केंद्र ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज श्रेणी में डाला जाए.

ये कोरोना मरीजों की मौत का कारण बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Deputy CM Dinesh Sharma ने कहा इस सत्र में स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी चिट्टी में कहा कि हाल के दिनों में कवक संक्रमण के रूप में एक नई चुनौती सामने आई है,

जिसका नाम म्यूकोरमायकोसिस है और कई राज्यों में कोरोना के मरीज इसके प्रभाव में हैं.

चिट्ठी में कहा गया कि इस बीमारी के लक्षण वाले और कंफर्म मामलों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जाए.

इसके इलाज में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here