PM Kisan Scheme : खाते में नहीं पहुंची 8वीं किस्त, तो कहां करें शिकायत? यहां जानें सब कुछ

0
165
PM Kisan Scheme

PM Kisan Scheme : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 मई क PM-KISAN 8th Installment जारी की थी.

इसके तहत 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

PM Kisan Scheme के तहत छोटे और सीमांत किसानों के परिवार को हर साल 6000 रुपये 3 किस्तों में दिए जाते हैं.

यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

​पहले चेक करें PM Kisan Scheme किस्त का स्टेटस .

  • सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • दाईं तरफ ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा.
  • यहां ‘Beneficiary Status’ बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए.
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.

​अगर नहीं आई है 8वीं किस्त को कहां करें शिकायत .

PM किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मौजूद है.

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है.

इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है.

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है.

​कहीं ये गलतियां तो नहीं की हैं .

PM Kisan Scheme के लाभार्थियों में से कई किसान ऐसे हैं.

जो हर लिहाज से पात्र हैं लेकिन फिर भी उनके खाते में किस्त नहीं पहुंची है.

इसकी वजह कुछ चूक हो सकती हैं.

जो जानबूझकर नहीं की गईं लेकिन फायदा पाने में आड़े आ रही हैं.

पीएम किसान योजना के लाभार्थी तक पैसा न पहुंचने की एक वजह यह हो सकती है.

कि आधार नंबर की गलत जानकारी फीड हो गई हो या फिर उन्होंने आधार की जानकारी दी ही न हो.

कुछ अन्य वजहों में आधार कार्ड पर नाम या पता गलत होना, आधार और बैंक में नाम में अंतर होना.

बैंक अकाउंट की गलत जानकारी या आधार ऑथेंटिकेशन का फेल होना आदि शामिल हैं.

इसके अलावा गांव के नाम में गलती भी एक वजह हो सकती है.

इसलिए किस्त पाने के लिए सभी डिटेल्स को तुरंत चेक करें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कराएं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here