नई दिल्ली : IAS Ranbir slapped the young man छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के कलेक्टर ने जिस युवक को थप्पड़ मारा था उसने अब अपनी आपबीती सुनाई है.
युवक ने बताया कि वो अस्पताल में अपनी दादी के लिए खाना लेकर जा रहा था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के IAS Ranbir द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल फोन फेंकने की घटना का वीडियो वायरल हो गया है .
जिसके बाद राज्य के CM भूपेश बघेल ने जिलाधिकारी को हटाने का निर्देश दिया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
IAS Ranbir ने जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा था उसका नाम अमन मित्तल है.
अमन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दादी के लिए खाना लेकर जा रहा था..
उन्होंने कहा, “मेरी दादी कोविड में भर्ती हैं, मैं उनके लिए खाना लेकर और ब्लड टेस्ट कराने गया था.
मैं वापस आ रहा था, वहां मुझे रोका, मैं पर्ची निकाल रहा था इस दौरान मुझे डंडा मारा.
मैं कलेक्टर साहब को पर्ची दिखाने गया तो बोले ठीक है जाओ.
यह भी पढ़ें:CoWin से कैसे लगवाएंगे Corona Vaccine जिनके पास नहीं है स्मार्टफ़ोन?
अमन ने आगे बताया, “फिर मुझे बुलाया और मेरा फोन पटक दिया और मुझे थप्पड़ मारा और पुलिस वालों से भी पिटवाने लग गए.
और बोले की मुझ पर एफआईआर करेंगे. मेरी गाड़ी भी ले गए.
इस मामले पर बघेल ने ट्वीट किया,
‘‘सूरजपुर के जिलाधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दु:खद और निंदनीय है.
छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिलाधिकारी रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं.’’
बघेल ने एक अन्य ट्वीट किया.
‘‘शासकीय जीवन में किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. मैं इस घटना से क्षुब्ध हूं.
मैं युवक एवं उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं.’’
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य प्रशासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)
अधिकारी शर्मा का तबादला संयुक्त सचिव (प्रतीक्षारत) के रूप में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (सचिवालय) में कर दिया है.
शर्मा की जगह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है.
शर्मा द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
इस वीडियो में दिख रहा है कि मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने रोका.
यह भी पढ़ें: Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक हफ्ते फिर बढ़ा लॉकडाउन: CM केजरीवाल
युवक ने शर्मा को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश की
लेकिन इसी दौरान शर्मा ने उसका फोन जमीन पर फेंक दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि शर्मा ने बाद में युवक को थप्पड़ भी मारा.
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई की.
वीडियो में सुनाई दे रहा है कि शर्मा युवक की पिटाई का आदेश दे रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद शर्मा ने इस घटना के लिए माफी मांगी.
IAS रणबीर शर्मा रहे हैं विवादित, घूस लेते रंगे हाथ हुए थे अरेस्ट, अब युवक को सरेआम मारा
दरअसल, रणबीर शर्मा 2015 में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एसडीएम के रूप में काम करते हुए चर्चा में आए थे.
तब वो पटवारी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लते पकड़े गए थे.
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद भी उन्हें पद से हटा दिया गया था.