Turbo Engine : कांपैक्ट पेट्रोल एसयूवी का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.
इसमें भी अब लोगों को छोटी एसयूवी का ऑप्शन मिल रहा है और Turbo Engine के साथ.
sub-4m SUV का मतलब ऐसी एसयूवीज से हैं जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम हो.
Nissan Magnite
sub-4m श्रेणी में सबसे सस्ती एसयूवी में निसान मैग्नाइट भी शामिल है जिसमें एक Turbo Engine है.
इस एसयूवी में रेनॉल्ट किगेर के समान ही इंजन है.
1 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 98hp का पॉवर और 160 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है.
यह इंजन दो विकल्पों 5-स्पीड मैनुअल या CVT में उपलब्ध है.
निसान मैग्नाइट टर्बो पेट्रोल की प्राइस 7.49 लाख से शुरू है.
Renault Kiger
रेनॉल्ट किगर लगभग वही मैकेनिकल है जो मैग्नाइट के प्रोडक्शन लाइन में है.
इसका मतलब हुआ कि इसके इंजन की क्षमता वही है जो निसान मैग्नाइट में है.
रेनॉल्ट Turbo Engine की कीमत 7.42 लाख रुपये से शुरू है.
Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन में 1.2 लीटर वाला Turbo Engine अधिकतम 120hp का पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनेरट कर सकता है.
इसके अलावा यह एसयूवी दो विकल्पों, 6-स्पीड मैनुअल या AMT, में उपलब्ध है.
इस एसयूवी की खास बात यह है कि यह जीएनकैप 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटेड कार है यानी कि यह एसयूवी बहुत सुरक्षित है.
नेक्सॉन टर्बो पेट्रोल की कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू है.
Hyundai Venue
इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है.
यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Venue का माइलेज 17.52 से 23.7 किमी/लीटर है.
हुंडई तुलनात्मक रूप से फास्ट-शिफ्टिंग 7-स्पीड डीएसडी, 6-स्पीड मैन्युअल या iMT ऑफर करती है.
इसमें 1लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अधिकतम 120hp का पॉवर और 174Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है.
हुंडई वेन्यू की कीमत 8.74 लाख रुपये से शुरू है.