भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi एंटीगुआ से लापता

0
201
Mehul Choksi

नई दिल्ली : भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi एंटीगुआ और बरबुडा से भी लापता हो गया है.

चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि हीरा कारोबारी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है.

और मुझे इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था.

उन्होंने बताया कि फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लेकिन परिवार चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

पूरा विवाद जानने के लिए पढ़ें : Yoga Guru Ramdev को IMA ने भेजा कानूनी नोटिस

‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने बताया कि चोकसी की तलाश में पुलिस ने उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया है.

ताकि लोगों से उसके संबंध में जानकारी हासिल की जा सके, बयान में कहा गया है,

‘‘पुलिस जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच कर रही है.




Mehul Choksi के लापता होने की शिकायत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

वह रविवार 23 मई 2021 से लापता है.

उसने बताया कि चोकसी को रविवार को आखिरी बार उसकी कार में देखा गया था. कार तो पुलिस ने बरामद कर ली है लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Mehul Choksi के एंटीगुआ से लापता होने की खबर मिलने के बाद सीबीआई भी हरकत में आई है.

सीबीआई अभी ये पता लगा रही है कि मेहुल चौकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबर सही है या नही,

सीबीआई ने एंटीगुआ एम्बेसी से सम्पर्क साधकर इसकी सच्चाई पता लगा रही है.

अगर रिपोर्ट सही पाई जाती है तो सीबीआई डिप्लोमेटिक चैनल और.

इंटरपोल के जरिए मेहुल चौकसी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करेगी.

एंटीगुआ के मीडिया के अनुसार पुलिस ने मेहुल चोकसी की तलाश के लिए एक तलाशी अभियान की शुरुआत की है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोकसी आईलैंड के दक्षिणी हिस्से में एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए देर शाम अपने घर से निकला था और

उसके बाद उसे नहीं देखा गया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार कल रात उनकी गाड़ी को जॉली हार्बर में तलाशा गया लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बताते चलें कि मेहुल चोकसी पीएनबी के साथ लोन में धोखाधड़ी का आरोपी हैं.

CBI जांच शुरू होने से पहले वह 2018 में भारत से भाग गया था. चोकसी, नीरव मोदी का मामा है.





नीरव भी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस कथित धोखाधड़ी मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here