Cyclone Yaas : पारादीप में तेज हवाओं के साथ हाई टाइड्स, पोर्ट पर मौजूद जहाजों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया

2
347
Cyclone Yaas

Cyclone Yaas : चक्रवाती तूफान ‘यास’ के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

बचाव और राहत टीमों को एक जगह से दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है.

रक्षा विमानों और नेवी शिपों को सतर्क रखने को कहा गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला

‘कम दबाव का क्षेत्र’ अब ‘दबाव वाले क्षेत्र’ में तब्दील हो गया है.

‘यास’ के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने की संभावना है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा

कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए तैयार है.




Cyclone Yaas 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है.

सीएम ने ये भी कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

 

Cyclone Yaas: ओडिशा के केंद्रपारा, भद्रक, जगतसिंघपुर और बालासोर में जारी की गई रेड अलर्ट वार्निंग

 

पारादीप में तेज़ हवाओं के साथ हाई टाइड्स

 

ओडिशा में चक्रवात यास के मद्देनज़र पारादीप में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

चांदीपुर में हो रही बारिश

ओडिशा के चांदीपुर में बारिश दर्ज की गई है, चक्रवात यास के 26 मई को बालासोर तट पर दस्तक देने की आशंका है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App




2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here