Actor Sanjay Dutt ने पिता की पुण्यतिथि के दिन उनकी याद में एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए उन्हें अपना दोस्त और गुरु बताया है.
एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
Actor Sanjay Dutt ने मंगलवार को अपने पिता दिवंगत अभिनेता राजनेता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनकी याद में एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए उन्हें अपना दोस्त और गुरु बताया है.
Actor Sanjay Dutt ने सोशल मीडिया पर पिता सुनील दत्त की 16वीं पुण्यतिथि पर (Sunil Dutt Death Anniversary),
उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा आप मेरे लिए सब कुछ थे.
यह भी पढ़ें:Madalsa Sharma के डांस ने मचाया तहलका, अनुपमां की ऐक्ट्रेस का वीडियो वायरल
सुनील दत्त का निधन 25 मई 2005 को मुंबई में हार्ट अटैक से हो गया था.
संजय ने कैप्शन में लिखा, “एक माता-पिता, एक आदर्श, एक दोस्त, एक संरक्षक – आप मेरे लिए सब कुछ थे. लव यू डैड, मिस “यू.”
सुनील दत्त का 76 वें जन्मदिन से दो हफ्ते पहले 2005 में उनके मुंबई स्थित घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
Actor Sanjay Dutt इस साल के आखिर में ‘शमशेरा’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले 3 मई को संजय दत्त ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में खूबसूरत बात लिखी.
यह भी पढ़ें: I drink Gauamutra इसलिए कोविड नहीं प्रज्ञा ठाकुर, एक्टर Prakash Raj ने दी प्रतिक्रिया
बेटे संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दिवंगत मां को याद किया.
इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने मां की याद में एक भावुक कैप्शन भी साझा किया है.
उन्होंने लिखा, ‘ऐसा कोई एक दिन भी नहीं जाता, जब मैं आपको याद नहीं करता मां.’
उनके द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट के जरिए नरगिस को याद किया है.
Actor Sanjay Dutt हमेशा से अपने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और मां नरगिस के बेहद करीब थे.
ऐसा कोई मौका नहीं जाता है जबकि संजय अपने पैरंट्स को याद न करें.
कैंसर से जूझते हुए नरगिस दत्त का 3 मई 1981 में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें:Munmun Dutta : तारक मेहता की बबीता जी के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस हुए दर्ज
संजय दत्त भी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.
संजय का जीवन भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है.
देखा जाए तो उनकी लाइफ में रोमांस, ड्रामा, एक्शन, इमोशन हर चीज आपको देखने को मिलेगी.
संजय आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचाने में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
वह दोनों के ही बेहद करीब थे.
और तब से दत्त परिवार कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए उनके नाम पर एक फाउंडेशन चला रहा है.
संजय के साथ उनकी बड़ी बहन प्रिया दत्त ने भी उनकी मां के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए,
उनकी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनको याद किया है.
[…] Actor Sanjay Dutt ने पिता Sunil Dutt की पुण्यतिथि पर साझ… […]