Tata Motors ने गाड़ियों पर बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन

1
422
Tata Motors

नई दिल्ली: Tata Motors ने अपने सभी पैसेंजर वाहनों पर 30 जून, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को बढ़ा दिया है.

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है.



जिसके कारण टाटा के ग्राहक फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

हालांकि, पैसेंजर वाहनों पर बढ़ी डेडलाइन का केवल वही ग्राहक फायदा उठा सकते हैं,

जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी.

यह भी पढ़ें:दमदार फीचर्स के साथ आ रही है नई Mahindra Scorpio, SUV के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच Tata Motors के अलावा Volkswagen Passenger Cars India , Nissan India, Hyundai , MG Motor .

जैसी कई बड़ी कार कंपनियों ने अपने पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की समय सीमा को बढ़ाया है.

April में कैसी रही Tata Motors की बिक्री ?

इससे पहले टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में कुल 9,530 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की.


मार्च 2021 में कंपनी ने 66,609 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी.

इस दौरान, मार्च 2021 की तुलना में कंपनी की बिक्री में 41 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई.

बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण के एक भी वाहन की बिक्री नहीं हुई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here