नई दिल्ली : Review : TVS Motor Company ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को भारत में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं.
इसके अलावा इसके पावर परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है.
जिसके बाद इस सेगमेंट में यह अब सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल बन गई है.
नई Apache RTR 160 4V का भारतीय बाजार में.
Hero Xtreme 160R से सीधा और कड़ा मुकाबला है.
आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं.
इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी.
Engine
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है.
- Hero Xtreme 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है.
Performance
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
- Hero Xtreme 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Transmission
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.
- Hero Xtreme 160R में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है.
Dimension
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है. जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है.
- Hero Xtreme 160R की लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1327 मिलीमीटर है. जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है.
Fuel tank
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.
- Hero Xtreme 160R में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है.
weight
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है.वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है.
- Hero Xtreme 160R के सिंगल डिस्ट वेरिएंट का कर्ब वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है.
Suspension
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.
- Hero Xtreme 160R के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है.वहीं, इसके रियर में 7-स्टेप राइडर- एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.
Brake
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है.
- Hero Xtreme 160R के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
Cost
- 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है. जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है.
- Hero Xtreme 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 103,900 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 108,750 रुपये तक जाती है.
Verdict
TVS Apache RTR 160 4V में Hero Xtreme 160R की तुलना में अधिक power है और यह हीरो से अधिक Refined है और इसमें अधिक features हैं .
लेकिन Xtreme 160R apache से सस्ता है क्योंकि Apache में Xtreme से बहुत ज्यादा पावर है.
यदि आपके पास टाइट बजट है तो आप हीरो एक्सट्रीम के लिए जा सकते हैं.
लेकिन आपके पास बजट की कोई दिक्कत नहीं है tvs यह सेगमेंट में सबसे अच्छा विकल्प है तो यह हमारा फैसला था .
[…] […]