Yogi Cabinet में सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी A.K. Sharma (अरविंद कुमार शर्मा) को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
नई दिल्ली/लखनऊ: Yogi Cabinet में उत्तर प्रदेश बीजेपी में पंचायत चुनाव में प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार और उत्तर प्रदेश बीजेपी में बड़े फ़ेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित दिखा,अभी भी नए मामले आ रहे हैं,
लेकिन उनकी संख्या पहले से कम हो रही है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से हाहाकार कुछ कम हुआ,
तो राजनीतिक गलियारे में बड़े फ़ेरबदल का शोर है.
विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रीमंडल के विस्तार की अटकलें काफी तेज हैं.
Yogi Cabinet में कई मंत्रियों के कतरे जा सकते हैं पर !
Yogi Cabinet के नॉन परफॉरमेंस वाले कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है या फिर उनके पर कतरे जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को एक नया डिप्टी सीएम मिल सकता है.
दरअसल, पिछले दिनों एमएलसी बने पीएम मोदी के करीबी अरविंद शर्मा की वाराणसी में कोरोना प्रबंधन को लेकर जिस तरह से तारीफ़ हुई है.
उससे कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें योगी मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण पद मिल सकता हैं.
एके शर्मा उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील, रानीपुर विकास खंड के गांव काझाखुर्द के निवासी हैं.
पिता शिवमूर्ति और मां शांति के घर 1962 में जन्मे सबसे बड़े बेटे ने गांव में रहकर प्राइमरी पाठशाला में ककहरा सीखा.
यह भी पढ़ें: Black Fungus Cases केवल भारत में ही क्यों हैं?
DAV इंटर कॉलेज से इंटर पास करके इलाहाबाद यूनिवर्सिटी चले गए .
यहां से ग्रेजुएशन किया, फिर पीजी फिर पीएचडी और फिर बन गए IAS Aspirant. बने .
अरविंद शर्मा (A.K. Sharma) 1988 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी रहे.
2001 भुज भूकंप के बाद सूबे की सत्ता सीएम केशुभाई पटेल से की जगह नरेंद्र मोदी सीएम बने.
फिर कई मामले आए,
A.K. Sharma ने इस विश्वास को पुख्ता किया और बन गए तब के सीएम नरेंद्र मोदी के प्रिय.
मीडिया रिपोर्ट भी कहती हैं कि शर्मा इतने प्रिय रहे हैं कि जहां-जहां मोदी गए हैं अरविंद कुमार शर्मा वहां नजर आए हैं.
एक वाकया बड़ा दिलचस्प है. पं. बंगाल में टाटा जब नैनो प्लांट लगा रही थीं तो उसका ममता एंड टीम विरोध कर रही थी.
मामला बहुत बढ़ गया.
गुजरात ने इस मौके को भुनाया और टाटा को जमीन देने की बात की.
इस जमीन पर कुछ पेंच था. ये केस IAS अफसर और सीएम सचिव A.K. Sharma (अरविंद कुमार शर्मा) के पास आया.
और जमीन में टाटा नैनो की खेती होनी लगी.
यह भी पढ़ें: #Wakeupbjp ट्विटर पर Trend, UP में CM योगी की हार का डर : बीजेपी समर्थक
दिल्ली में आरएसएस और बीजेपी नेताओं की बैठक हुई है.
सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली हुई बैठक में उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय नेतृत्व, भाजपा और उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री मौजूद रहे.