Delhi to Unlock: दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होनी शुरू:CM केजरीवाल

2
211
Delhi to Unlock

Delhi to Unlock: सोमवार से निर्माण और फैक्ट्री गतिविधियां चालू होंगी, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक शुरू करने की घोषणा.

नई दिल्ली: Delhi to Unlock: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. हालांकि दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों और पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए अनलॉक शुरू करने की घोषणा हो गई है.



Delhi to Unlock दिल्ली में अब कोरोना के नए केस कम हो गए हैं.

सोमवार से क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक का एलान कर दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 1 महीने में जो फायदा हुआ वह बेकार चला जाए,

इसलिए सब का यह मानना है कि धीरे-धीरे खोला जाए.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हम हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय पर,

दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे.

ये भी पढ़ें: The New York Times की भारत में मौतों पर रिपोर्ट निराधार: भारत सरकार

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ”दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं.



पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं.”

उन्होंने कहा, ”कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में दिल्लीवासियों की मेहनत से दिल्ली में स्थिति तेज़ी से सुधर रही है,

Delhi to Unlock ने कहा लॉकडाउन के बाद अब दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक के लिए तैयार है.

कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है.


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”हमें ये याद रखने की जरूरत है कि कोरोना कम हुआ है,

लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है.

इसलिए हम दिल्ली को धीरे धीरे खोलेंगे. ताकि एक साथ खोलने की वजह से फिर से संक्रमण के मामले न बढ़ने लगे.”

उन्होंने कहा, ”दिल्ली को फिर खोलने में हमने उन लोगों का ध्यान रखा है,

जो समाज के छोटे तबके के लोग हैं और गरीब हैं. ऐसे लोग जो मेहनत मजदूरी करते हैं.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here