Second wave of Corona
PM Modi responsible for Second Wave of COVID : Rahul Gandhi @Lokhastakshep

Second wave of Corona के बीच राहुल गांधी ने Covid को क्यों कहा Movid?

नई दिल्ली: Second wave of Corona कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस महामारी को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की.



कोरोना की दूसरी लहर के लिए (Second wave of Corona) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं.

Second wave of Corona

उन्होंने कहा कि पीएम दूसरी लहर को समझ ही नहीं पाए.
राहुल गांधी ने वैक्सीन से जुड़े सवाल पर कहा, ‘हम दुनिया के वैक्सीन कैपिटल हैं.

वैक्सीन से परमानेंट सॉल्यूशन मिलेगा.

जहां से वैक्सीन ले सकते हो, जितनी भी ले सकते हो, लो और वैक्सीन लगाओ. सरकार बहाने न बनाए.

लीडरशिप का मतलब ये नहीं है कि मैं काम नहीं कर पाया तो इसकी गलती है, उसकी गलती है.

हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है.

सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.”


जब आप कहेंगे कि हमने सेकेंड वेव को हरा दिया है, थर्ड वेव आएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi to Unlock: दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होनी शुरू:CM केजरीवाल

राहुल गांधी ने कहा, “सरकार और प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है.

कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है.

आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा.

Second wave of Corona (दूसरी लहर) प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है.

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी लहर है.Rahul Gandhi

अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में भारत की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा.”.

कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहुल गांधी ने Covid को क्यों कहा Movid?

उन्होंने कहा, ‘टूलकिट की बात सरासर झूठ है.

जब मोदी जी बंगाल में रैली कर रहे थे तो कोविड की मदद कर रहे थे.

जब कदम उठाने थे, तब नहीं उठा रहे थे. इस तरह कोविड की मदद की.’


राहुल ने कहा, ‘यह समझने की जरूरत है हम कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. यह अपना रूप बदलता है.

सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, लॉकडाउन अस्थायी रूप से वायरस को रोकते हैं

इस वायरस को हराने का स्थायी समाधान टीकाकरण है.

जल्द ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कर हम इस महामारी को हरा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: The New York Times की भारत में मौतों पर रिपोर्ट निराधार: भारत सरकार

दुनियाभर के देशों में वायरस कैसे फैला है और इससे कैसे जंग लड़ी जा रही है, हमें इससे सीखने की जरूरत है.’

उन्होंने आगे कहा सरकार को समझना चाहिए कि हम उनके दुश्मन नहीं हैं, विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है.

विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.

उन्होंने हमारी बात मानी होती तो लाखों लोग इस महामारी से नहीं मरते.’


राहुल गांधी ने कहा, ‘जब मैं इसके बारे में सरकार को चेता रहा था

लोगों ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को डरा रहे हैं लेकिन मैं लोगों को डरा नहीं रहा था,

उनकी चिंता व्यक्त कर रहा था.’

कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा,

‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि सरकार के आंकड़े झूठे हैं.

मैंने हमारे मुख्यमंत्रियों से बात की और कहा कि आप जनता के सामने सही आंकड़े रखो.

कोरोना के सही आंकड़े ही हमें इस बीमारी को हराने में मदद करेंगे.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here