IPL 21 : शनिवार को BCCI कर सकती है की तारीख का ऐलान

1
227
IPL 21

IPL 21 के 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से शुरू होने और 10 अक्टूबर को समाप्त होने की उम्मीद

नई दिल्ली: IPL 21 के बाकी बचे मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में कराने पर फैसला BCCI विशेष आम बैठक (एसजीएम) में कर सकती है.

BCCI की शनिवार को ऑनलाइन विशेष आम बैठक (एसजीएम) में होनी है.

BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली के शनिवार को मुंबई से बैठक की अध्यक्षता करने की उम्मीद है.

बीसीसीबाई टी20 विश्व कप को भारत में ही आयोजित करना चाहता है

एक जून को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के बोर्ड की बैठक के दौरान वह कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगा.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक से एक दिन पूर्व कहा, ‘ मुख्य मुद्दा IPL 2021 का कार्यक्रम होगा.

IPL 21: यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर इसके मैचों की मेजबानी की जाएगी

हम फाइनल सहित चार प्ले-ऑफ मैच (दो क्वॉलिफायर, एक एलिमिनेटर) के अलावा

10 डबल-हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) और सात सिंगल हेडर (एक दिन में एक मैच) की उम्मीद कर रहे हैं.

लीग सप्ताहांत में शुरू होगा और फाइनल भी सप्ताहांत में आयोजित किया जाएगा’.

विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं लेने और बबल-टू बबल ट्रांसफर सहित अन्य संबंधित पहलुओं पर भी बहुत विचार-विमर्श होगा.

उन्होंने बताया, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि उनके देश के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी

क्योंकि वे आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगे.

भारतीय टीम 14 सितंबर को इंग्लैंड के दौरे को खत्म कर वहां से चार्टर्ड विमान से यूएई आयेगी.

टी20 विश्व कप का मुद्दा भी बैठक में होगा .

भारत में कोविड-19 मामले के कारण इसके यूएई में होने की संभावनाएं है.

IPL 21 यूएई में आयोजन की स्थिति में पिचों का इस्तेमाल ज्यादा होगा

बीसीसीआई की कोशिश हालांकि टी20 विश्वकप को भारत में ही करने की होगी

लेकिन एक अधिकारी ने सवाल किया, ‘जब हम आठ टीमों के आईपीएल मैचों को सितंबर अक्टूबर में भारत में नहीं करा पा रहे हैं

तो 16 अंतरराष्ट्रीय टीमें के टी20 विश्व कप को नौ शहरों में कैसे करवाएंगे.

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी थी लेकिन आईपीएल के कारण इसे रद्द करना होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here