IPL 2021 UAE में टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मुकाबले पूरा कराने की भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पेशल जनरल मीटिंग में मंजूरी दी.
नई दिल्ली: IPL 2021 UAE में बाकी बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में कराने का फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पेशल जनरल मीटिंग में किया है.
IPL 2021 UAE भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पेशल जनरल मीटिंग में टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मुकाबले पूरा कराने की मंजूरी दी.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 4 मई को आईपीएल के बचे मैचों को टाल दिया गया था.
टी-20 विश्व कप के आयोजन के फैसले पर उचित कॉल करने के लिए ICC से समय बढ़ाने,
के लिए बीसीसीआई ने अपील की है.
गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप के आयोजन भारत में होना है.
भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसआई टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल पर आईसीसी से बात करने वाला है.
IPL 2021 UAE में अभी भी 31 मैच होने शेष है.
जब टूर्नामेंट को रोका गया था तो टूर्नामेंट में 29 मैच हुए थे.
NEWS 🚨 : BCCI to conduct remaining matches of VIVO IPL in UAE.
More details here – https://t.co/r7TSIKLUdM #VIVOIPL pic.twitter.com/q3hKsw0lkb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीसीसीआई ने 29 मई को स्पेशल जनरल मीटिंग की बैठक में आईपीएल 2021,
को पूरा करने और टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें:IPL 21 : शनिवार को BCCI कर सकती है की तारीख का ऐलान
इस दौरान फैसला हुआ कि आईपीएल के लिए सितंबर-अक्टूबर के महीने में जगह को ध्यान में रखते हुए,
विदेशी खिलाड़ियों से बात की जाएगी.
हालांकि अगर विदेशी खिलाड़ी नहीं भी आते हैं तो टूर्नामेंट के आयोजन पर फर्क नहीं पड़ेगा.
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सितंबर-अक्टूबर के महीने में भारत में बारिश होती है.
इस वजह से टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला किया है.
इससे पहले अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही किया गया था.
मगर खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को इसे सस्पेंड कर दिया गया था.
इसके बाद से ही इसके बाकी बचे मैचों के आयोजन को लेकर अटकलें चल रही थीं.
[…] […]