Smartphones under 20000: अच्छे प्रोसेसर और स्पेसिफिकेशंस के Flagship फोन

0
377
Smartphones under 20000
Review of 3 best smartphones under 20k with specs and price comparison.



Smartphones under 20000: Smartphone मार्केट से ऐसे फोन चुन कर लाएं हैं जो कई महंगे फोन के बराबर है.

Smartphones under 20000 : आज Smartphone मार्केट में कॉम्पटीशन के कारण आपको 20000 रुपये में अच्छे प्रोसेसर और बेहतर स्पेसिफिकेशंस का Flagship फोन मिल जाएगा.

स्मार्टफोन मार्केट में हम ऐसे मुकाम पर हैं जहां फोन में अच्छे फीचर्स पाने के लिए बहुत खर्च करना जरूरी नहीं है.

आज अगर आपका बजट 20,000 रुपये  है तो आप इस रेंज के अंदर कुछ शानदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

जिनकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स कई महंगे फोन के बराबर है.

फीचर जैसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको फ्लैगशिप फोन में मिल रहा था,वहीं ये फीचर आपको अब 20 हजार रुपये से कम के प्राइस में मिल जाएगा.

हम 20 हजार रुपये के सेगमेंट में ऐसे फोन चुन कर लाएं हैं जिन्हें हमने रिव्यू किया है.

Smartphones under 20000: Moto G60 vs Poco X3 Pro vs Redmi Note 10 Pro Max




Moto G60 (मोटो जी60) (Rs. 17,999)

Moto G60 एक बड़ा और भारी smartphone है.

फोन में 6.8-इंच LCD Display के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन के फ्रंट में होल पंच है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Moto G60 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 108MP+ 8MP + 2MP रियर कैमरा है.
फोन में 6,000mAh बैटरी है जिसके कारण इसका वजन थोड़ा ज्यादा है।

Motorola G60 specification
Display 6.80 इंच, 1080×2460 पिक्सल
RAM 6 GB
Storage 128 जीबी
Battery 6000 एमएएच
Rear Camera 108एमपी + 8एमपी + 2एमपी
Front Camera 32एमपी

 



ये भी पढ़ें: Review : Vivo X60 Pro+ फोन में मिलेगा प्रॉपर फ्लैगशिप एक्सपीरियंस , जानें दमदार फीचर्स


Poco X3 Pro (Rs. 18,999)

Poco X3 Pro में 860 Snapdragon प्रोसेसर और 108एमपी + 8एमपी + 2एमपी रियर कैमरा है.

फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन में एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-MP रियर Sony IMX582 सेंसर.

फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है और फोन  Adreno 640 GPU के साथ है.

Poco X3 Pro specification
Display 6.67-इंच(Full HD), 1080×2460 पिक्सल
RAM 6 GB
Storage 128 जीबी
Battery 5160 एमएएच
Rear Camera 108एमपी + 8एमपी + 2एमपी
Front Camera 20एमपी

 




Redmi Note 10 Pro Max( Rs. 19,999)

Redmi Note 10 Pro Max में 6.67इंच फुल एचडी प्लस 120Hz HDR10 Super Amoled display मिल रहा है.

फोन में स्नैपड्रैगन 732G SoC के साथ 8जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज है. फोन में 108एमपी + 8एमपी + 5एमपी + 2एमपी रियर कैमरा है.

फोन में 5020mAh बैटरी मिल रही है, जिसके साथ 33वॉट चार्जर है. फोन की बॉडी स्लिम और लाइट है.

Redmi Note 10 Pro Max Specification
Display 6.67 इंच, 1080×2400 पिक्सल
Processor क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी
Ram 6 जीबी
Storage 64 जीबी
Battery 5020 एमएएच
Rear Camera 108एमपी + 8एमपी + 5एमपी + 2एमपी
Front Camera 16एमपी

 




Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here