Tata Nexon 5-स्पोक अलॉय व्हील के साथ डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

0
577
Tata Nexon

NEW DELHI : Tata Nexon : टाटा मोटर्स जल्द नए अलॉय व्हील्स पेश करने वाली है,

अब Tata Nexon इन्ही अलॉय व्हील्स के साथ नज़र आई है.

इस सबकॉम्पैक्ट SUV को नए अलॉय व्हील्स के साथ डीलरशिप पर देखा गया है.





SUV के पुराने वी-आकार के स्पोक अलॉय व्हील्स की जगह अब नए 16-इंच 5-स्पोक डुअल-टोन डायमंड-कट डिज़ाइन ने ली है.

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कार निर्माता ने हाल में SUV के टेक्टोनिक ब्लू रंग की बिक्री बंद कर दी है.

अब Tata Nexon 5 रंगों – फोलिएज ग्रीन, कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रैड, प्योर सिल्वर और डेटोना ग्रे में उपलब्ध कराई जा रही है.

बता दें कि टाटा मोटर्स ने नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स नैक्सॉन के सिर्फ चुनिंदा वेरिएंट्स में ही पेश किए हैं.

इनमें XZ प्लस, XZ प्लस (S), XZ प्लस (O), XZA प्लस, XZA प्लस (S) और XZA प्लस (O) शामिल हैं.

नए अलॉय व्हील्स देने के अलावा कंपनी ने सबकॉम्पैक्ट SUV नैक्सॉन में और कोई बदलाव नहीं किया है.

यह SUV 12 वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाज़ार में बेची जा रही है जिनमें XE, XM, XZ और XZA प्लस और इनके विकल्प शामिल हैं.

टाटा नेक्सन कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है और 2020 में इसे एक नए अवतार में लाया गया था.

इस दौरान टाटा नेक्सन के ब्लू रंग विकल्प को पेश किया था.




लेकिन कंपनी की वेबसाइट में से यह रंग विकल्प अब हटा दिया गया है.

इसकी जगह पर अब कोई नया रंग लाया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है.

पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी की पावर प्रदान करता है.

वहीं दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 108 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here