UP elections कोविड संकट से निपटने को लेकर सीएम योगी की आलोचना को लेकर चिंतित है भाजपा
नई दिल्ली/लखनऊ: UP elections भाजपा नेता अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
योगी मंत्रिमंंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज हैं.
योगी मंत्रिमंंडल में फिलहाल 53 मंत्री हैं. मंत्रिमंंडल विस्तार में 60 मंत्री हो सकते हैं.
कोरोना से Yogi cabinet के तीन मंत्रियों चेतन चौहान, कमला रानी वरुण और विजय कश्यप की मौत हो चुकी है.
UP elections कोरोना दौरान सरकार को लेकर उपजी नाराज़गी
और पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में बदलावों की चर्चा जोरों पर है.
लखनऊ में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह पहुँचे और बैठकों का सिलसिला शुरू किया.
यह भी पढ़ें: Yogi Cabinet में A K Sharma का उपमुख्यमंत्री बनना तय
विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर मंथन में जुटी भाजपा और संघ कई विकल्पों पर एक साथ काम कर रही हैं.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और संघ सरकार व संगठन में बदलाव पर विचार कर रहे हैं.
कोविड संकट से निपटने को लेकर सीएम योगी की आलोचना को लेकर भाजपा चिंतित है.
भाजपा के उच्च स्तरीय नेताओं का कहना है कि जिस तरह से कवायद चल रहा है, उससे इतना तो साफ है कि बड़े पैमाने पर बदलाव संभव है.
UP elections विधानसभा चुनाव में जाने से पहले सरकार से लेकर संगठन की छवि को बदला जाएगा.
इस बदलाव में राज्य में नए मंत्रियों का शामिल होना, कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव संभव है.
प्रदेश के मंत्रियों व विधायकों से फीडबैक लेने की कवायद भी शुरू हो गई है.
भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने,
प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से बात की और उसके बाद क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक से लंबी बातचीत की.
यह भी पढ़ें:: #Wakeupbjp ट्विटर पर Trend, UP में CM योगी की हार का डर : बीजेपी समर्थक
बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंत्रियों-विधायकों से बात कर उनकी दिक्क़तें,
सरकार की छवि सुधारने और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार विमर्श कर रहा है.
प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya) ने मीडिया से बातचीत में दावा किया,
कि अगले साल का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा जीतेगी और पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें हासिल होंगी.
लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज फिर वही नारा दोहराया,
जो उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहते हुए दिया था.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम साल 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे.
उपमुख्यमंत्री मौर्य के इस बयान को उत्तर प्रदेश में संगठन और मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव,
के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
हम साल 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य pic.twitter.com/JFQmcyBJq2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
यूपी की सियासत में चर्चा है कि कई मंत्रियों को इस बार हटाया जा रहा है.
संगठन में भी कई नेताओं की जिम्मेदारी बदलने की बात हो रही है.
भाजपा पश्चिम बंगाल की तर्ज पर यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में सब कुछ झोंकने की तैयारी में है.
साथ ही जून से हर महीने कम से कम एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे भी होंगे.