Renault Triber को Global NCAP रेटिंग में मिली 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग , बनी सबसे सुरक्षित और सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी

0
547
Renault Triber

नई दिल्ली : Renault Triber : फ्रांस की ऑटोमेकर कंपनी Renault Triber का ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट में अडल्ट वर्जन में 4 और चाइल्ड वर्जन में 3 स्टार मिले हैं.

जिसके बाद ये MPV 7 सीटर सेगमेंट में सबसे सेफ कार बन गई है.




Renault ने इस MPV को इसी साल मार्च में लॉन्च किया है

और इसके बेस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने एक्स शोरूम 5 लाख 30 हजार रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 65 हजार रुपये रखी है.

Renault Triber में मिलेंगे ये फीचर्स 

कंपनी ने इस नई एमपीवी में फोन कंट्रोल्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो , डुअल टोन एक्सटीरियर, LED टर्न इंडिकेटर्स, ड्राइवर सीट एड्जेस्टर के साथ कुछ अन्य फीचर्स को शामिल किया है.

ये एमपीवी 7 सीटर है जिसकी थर्ड रो (सीट) में डिटैचेबल सीट्स दी गयी है.

यह कार 7 सीटर सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 625 लीटर का बूट स्पेस देती है.

कंपनी ने इस एमपीवी को 5 आकर्षक रंगो में पेश किया है. जिसमे इलेक्ट्रिक ब्लू,मेटल मस्टर्ड , मून लाइट सिल्वर, सेडार ब्राउन और आइस कूल व्हाइट शामिल हैं.

कंपनी ने इसके RXZ वेरिएंट को ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें डुअल टोन बॉडी कलर दिया है.

ग्राहकों की सेफ्टी को धयान में रखते हुए कंपनी ने इस एमपीवी में 4 एयर बैग्स दिए हैं.




Renault Triber का इंजन 

इसके इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है.

इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

ये इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस एमपीवी कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

कंपनी ने इस एमपीवी को 2019 में पहली बार लॉन्च किया था.

अब कंपनी इस एमपीवी के नई फेसलिफ्ट मॉडल को पेश कर रही है.

रेनॉ कंपनी अभी तक इस कार की 70.000 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है.

कंपनी ने इस एमपीवी मॉडल को पहले वाली एमपीवी से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुछ ख़ास बदलाव किये हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here